8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAT 2024: क्या आपने भी कर दी ये बड़ी गलती? फॉर्म रिजेक्ट होने के पहले करें सुधार 

IIM CAT: कैट परीक्षा के लिए फॉर्म में सुधार के लिए विंडो 27 सितंबर से 30 सितंबर तक खुले रहेंगे। इस अवधि में उम्मीदवार अपने आवेदन में केवल फोटो, हस्ताक्षर और परीक्षा शहर की वरीयता अपडेट कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CAT 2024

IIM CAT: अगर आप भी आईआईएम कैट के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। फॉर्म भरते वक्त कई जानकारी साझा करते हुए छोटी बड़ी गलतियां हो जाती हैं। इन गलतियों की वजह से स्टूडेंट्स का साल खराब हो जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) के लिए भरे जाने वाले फॉर्म में दिए कुछ ऑप्शन को एडिट करने का मौका दिया है। अगर आपने भी आवेदन किया है और आवेदन शुल्क जमा कर दिया है तो 30 सितंबर तक फॉर्म में सुधार कर लें।

क्या-क्या जानकारी अपडेट कर सकते हैं 

कैट परीक्षा के लिए फॉर्म में सुधार के लिए विंडो 27 सितंबर से 30 सितंबर तक खुले रहेंगे। इस अवधि में उम्मीदवार अपने आवेदन में केवल फोटो, हस्ताक्षर और परीक्षा शहर की वरीयता अपडेट कर सकते हैं। ये सभी जानकारी अपडेट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल वो उम्मीदवार जिनका फॉर्म जमा हो चुका है और जिन्होंने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया है, केवल वे ही आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- खिलाड़ियों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, यहां निकली भर्ती

कब होगी कैट परीक्षा (CAT 2024)

कैट परीक्षा (CAT 2024) का आयोजन 24 नवंबर को भारत के विभिन्न केंद्रों पर होगा। इस परीक्षा के माध्यम से IIM सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के MBA और डॉक्टरेट लेवल के कोर्सेज में दाखिला लिया जाता है। इसके अलावा, कुछ गैर-IIM संस्थान भी अपनी प्रवेश प्रक्रिया में CAT स्कोर को महत्व देते हैं।