
railway employee was giving examination to the iti
परीक्षा शुरू होने से पहले ही ITI का पेपर वाट्सऐप पर वायरल हो गया। शुक्रवार को ITI सैकंड सेमेस्टर का एम्पलॉयबिलीटी स्किल्स का पूरे राजस्थान में पेपर था। इसमें करीब १ लाख छात्र बैठे। परीक्षा 10.30 बजे से शुरू होने वाली थी, लेकिन पेपर 10.13 बजे छात्रों के पास वाट्सएेप पर पहुंच गया। पेपर जयपुर में आगरा रोड पर कानोता के पास कई छात्रों के पास पहुंचा। पेपर के साथ आंसर की भी थी। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों ने मिलान किया तो समान निकला। सूत्रों के मुताबिक यह पेपर यूपी में आउट हो गया था जो वाट्सएेप पर जयपुर सहित जिलों के परीक्षार्थियों के पास पहुंच गया।
ITI exam का आयोजन नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (National Council for Vocational Training) की ओर से देशभर में एक समान व एक दिन होता है। पेपर भी दिल्ली से देशभर में भेजा जाता है। दिल्ली से आइटीआइ के मुख्यालय से बैंकों में भेजा जाता है। जिस दिन पेपर होता है, उसी दिन आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्र समन्वयक बैंक से पेपर लाते हैं। इतनी सुरक्षा के बावजूद परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर बाहर आ गया जो प्रश्नपत्र की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि के लिए आइटीआइ निदेशक एके आनंद को कई बार फोन किया और संदेश भी छोड़ा लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
यूपी : दारोगा भर्ती में मिले 22 फर्जी अभ्यर्थी
दारोगा भर्ती के लिए बायोमेट्रिक टेस्ट में 22 अभ्यार्थियों फर्जी पाए गए हैं। इनके बदले किसी और ने परीक्षा दी थी। भर्ती बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा ने बताया कि 12 दिसंबर से 23 दिसंबर 2017 के बीच ऑनलाइन परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट लिए गए थे, लेकिन शारीरिक परीक्षा के दौरान २२ अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हुआ।
Published on:
11 Aug 2018 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
