
Last date to apply in CAT 2020 slips ahead, till 23 September 2020
नई दिल्ली। जिन छात्रों ने आईआईएम और देश के दूसरे टॉप मैनेज्मेंट इंस्टीट्यूट में एडमीशन पाने के लिए CAT 2020 के लिए आवेदन नहीं किया है और करना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। अब आवेदन करने की आखिरी तारीख को 23 सितंबर तक के लिए आगे खिसका दिया गया है। इससे पहले 16 सितंबर आखिरी तारीख थी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश के तमाम संस्थान एडमीशन और एंट्रेंस टेस्ट और एडमिट कार्ड लेने की तारीखों को बढ़ा रहे हैं।
छात्रों को मिला आवेदन करने का एक और मौका
भारतीय प्रबंधन संस्थान समेत देश के टॉप मैनेजमेंट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कराने वाले इंस्टीट्यूट में एडमीशन लेने से पहल कॉमन एंट्रेस टेस्ट यानी कैट क्वालिफाई करना होता है। जिसमें रैंकिंग के आधार पर कॉलेज इंस्टीट्यूट और बाकी सुविधाएं मुहैया होती है। इस टेस्ट के लिए आवेदन करना होता है, जिसकी आखिरी तारीख 16 सितंबर 2020 थी, जिसे आगे 23 सितंबर 2020 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
ग्रेजुएशन पास करना बेहद जरूरी
यह खबर उन छात्रों के लिए काफी बड़ी है जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे। अब वो आराम से आवेदन कर पाएंगे। आपको बता दें कि कैट को क्वालिफाई करने के लिए ग्रेजुएशन पास होना बेहद जरूरी है। उसके बिना कोई भी कैट के एग्जाम को क्वालिफाई नहीं कर सकता है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
इस तारीख को होगा एग्जाम
- कैट 2020 का आयोजन रविवार, 29 नवंबर 2020 को होगा।
- परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 को जारी होगा।
- उम्मीदवार कैट 2020 की आधिकारिक वेबसाइट से 28 अक्टूबर 2020, शाम 5 बजे से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
- यह परीक्षा कंप्यूटर मोड पर होगी।
Published on:
16 Sept 2020 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
