5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Quiz: यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘IDIOT’ को ‘KFKQV’ लिखा जाता है, तो ‘GENIUS’ को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?

Quiz: सरकारी नौकरी की परीक्षा में सबसे चुनौतीपूर्ण प्रश्न Reasoning Question होते हैं। इस विषय के प्रश्नों की तैयारी आमतौर पर सभी अभ्यर्थियों को अपने आप ही करनी होती हैं। इन्हें हल करने की ट्रिक अगर आपको आती है तो इन्हें हल करना बहुत आसान होता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Archana Keshri

Sep 30, 2022

Quiz: Reasoning Questions Quiz For SSC MTS, CGL, CHSL, Railway and other government Jobs Exams

Quiz: Reasoning Questions Quiz For SSC MTS, CGL, CHSL, Railway and other government Jobs Exams

हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ Reasoning Questions लेकर आए हैं। इस तरह के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, UPSC, RRB, IBPS, Bank, Railway, Defense या अन्य कई परीक्षाओं में पूछें जाते हैं। Reasoning सेक्शन में ज्यादातर वर्बल, नॉन वर्बल और लॉजिकल से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। ये प्रश्न अकसर परीक्षाओं में घुमा फिरा कर पूछे जाते हैं। अगर आप भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह बात आप भली-भांति जानते होगें की इस तरह के प्रश्न कितने महत्वपूर्ण होते हैं। यहां पर कुछ Reasoning Questions दिए हुए हैं। आप इन प्रश्नों की मदद से अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।


(A) 30
(B) 31
(C) 32
(D) 33


(A) 12वाँ
(B) 17वाँ
(C) 15वाँ
(D) 16वाँ


(A) IGPKVU
(B) IGPKWU
(C) KFKQU
(D) KEKQUL


(A) 39
(B) 40
(C) 42
(D) 41


A) शनिवार
(B) रविवार
(C) सोमवार
(D) मंगलवार


(A) आज
(B) आज से दो दिन बाद
(C) आनेवाला कल
(D) आनेवाले कल से अगले दिन


(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 5


(A) बहन
(B) पुत्री
(C) भांजी
(D) इनमें से कोई नहीं


(A) चाची
(B) माता
(C) बहन
(D) सास


(A) 6 : 15 PM
(B) 6 : 18 PM
(C) 6:36 PM
(D) 6:48 PM


1. (C)
2. (D)
3. (B)
4. (D)
5. (A)
6. (C)
7. (B)
8. (C)
9. (D)
10. (A)

यह भी पढ़ें: Quiz: A, C का पिता है और D, B का पुत्र है। E, A का भाई है, यदि C, D की बहन है, तो B, E से किस प्रकार संबंधित है?