
RJS Exam, RJS Main Exam, Rajasthan High Court, RJS exam, Rajasthan Judicial Services, rajasthan high court administration, RJS exam 2018-19, Rajasthan judicial services 2018-19 examinations, Govt Jobs in Hindi
शब्दों का भंडार हो
किसी भी विषय पर लंबी चौड़ी बात लिखनी हो तो जरूरी है कि आपके पास ढेर सारे शब्दों का भंडार हो। नए और कुछ अलग के अलावा प्रमुख शब्दों के पर्यायवाची और अनेकार्थी शब्दों का पता पढऩे से ही लगेगा। इतिहास और समसामयिक मुद्दों पर आधारित किताबों को जितना ज्यादा हो सके पढ़ें। इस दौरान जब भी नजरों के सामने कोई नया शब्द आए तो उसे नोट जरूर कर लें।
रिपोर्टर की तरह काम करें
पत्रकारिता का क्षेत्र ही लेखनी से जुड़ा है। किसी पत्रकार की बात करें तो वह किसी भी टॉपिक पर जितना चाहो उतने शब्दों में सुंदर व आकर्षक लेख लिख सकता है। कोशिश करें कि उनकी इस कला को अपना सकें।
प्रत्येक पहलू को सोचें
परीक्षा में अक्सर ऐसे किसी विषय पर लिखने के लिए पूछ लिया जाता है जिसपर आपको अपने अलावा दूसरों के बारे में भी सोचना पड़ता है। इसलिए चाहे टॉपिक कैसा भी हो, अच्छे, बुरे और समान पहलू पर जरूर ध्यान दें।
व्याकरण को बनाएं मजबूत
अच्छी लेखनी के लिए किसी भी विषय से जुड़ा आधारभूत ज्ञान मजबूत होना जरूरी है। इसके लिए वरिष्ठ लेखकों के साथ स्कूली स्तर की पुस्तकों को पढक़र बेसिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Published on:
26 Jul 2019 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
