Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC 2nd Grade Teacher Exam: एक परीक्षार्थी के लिए बना केंद्र, 10 का स्टाफ, फिर भी नहीं आया

राजस्थान लोकसेवा आयोग की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक बड़ा ही अनूठा मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Oct 31, 2018

After 12 consecutive results of class 12

RPSC 2nd Grade Teacher Exam,RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment,RPSC 3rd Grade Teacher Recruitment 2018,latest govt jobs news,Third Grage Teacher Bharti 2018,Rajasthan Teacher Vacancy 2018,RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card Exam 2018,RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card download,2nd Grage Teacher Bharti,latest news of 2nd Grade teacher bharti,

राजस्थान लोकसेवा आयोग की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक बड़ा ही अनूठा मामला सामने आया है। सिर्फ एक अभ्यर्थी के लिए परीक्षा केंद्र बनाने से लेकर स्टाफ लगाने व अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई, लेकिन परीक्षा देने ही नहीं आया। मामला टोंक जिले का है।

यहां आयोग की इस परीक्षा के दौरान सिंधी भाषा के लिए जिले में सिर्फ एक परीक्षार्थी पंजीकृत था। उसके लिए राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बग्गीखाना सेंटर पर परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा कॉर्डिनेटर निपुण सक्सैना ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर दस जनों की नियुक्ति भी की गई। लेकिन परीक्षार्थी परीखा देने ही नहीं आया।

निर्धारित समय तक अभ्यर्थी नहीं आया तो प्रश्नपत्र का लिफाफा वापस कोष कार्यालय में जमा करवा दिया गया। यही नहीं एकमात्र परीक्षार्थी होने के बावजूद फ्लाइंग स्क्वायड की भी ड्यूटी लगाई गई, जिसमें उपखण्ड अधिकारी सीएल शर्मा, एडीओ सीताराम गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक अशोक बुटोलिया शामिल है।

लगाया इतना स्टॉफ
डिप्टी कॉर्डिनेटर, केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, वीक्षक, लिपिक, वीडियोग्राफर, दो कांस्टेबल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी।

परीक्षार्थी नहीं आया, प्रश्न पत्र जमा कराया
सिंधी भाषा की परीक्षा के लिए एक मात्र परीक्षार्थी के लिए सेंटर बनाया गया था। निर्धारित समय तक नहीं आने के कारण प्रश्न पत्र लिफाफे को वापस कोष कार्यालय में जमा करवा दिया गया है। इस बाबत उच्च्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
- निपुण सक्सैना, परीक्षा डिप्टी कॉर्डिनेटर