भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने strike हड़ताल को देखते हुए ठेका श्रमिकों को रविवार और सोमवार के दरमियानी रात से ड्यूटी पर बुला लिया है। ठेका एजेंसी से कह दिया गया है कि नाइट शिफ्ट Shift के अलावा, सोमवार को पहली पाली में ड्यूटी पर आने वाले श्रमिकों को भी शनिवार को नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर भेज दें। दोनों शिफ्ट वाले श्रमिक मिलकर हड़ताल के दिन प्रथम व जनरल शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे। इससे उत्पादन और बेहतर हो। पहली पाली के श्रमिकों और कर्मियों को सोने, के साथ-साथ उनके लिए चाय, नास्ता और भोजन का इंतजाम भी किया जा रहा।
हड़ताल को सफल बनाने बैठक
इधर भिलाई श्रमिक सभा ने सोमवार को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक की। यूनियन के अध्यक्ष एचएस मिश्रा व महासचिव देवेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त यूनियन की प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनियन के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से सुझाव मांगे। इसके साथ बताया कि श्रमा युक्त के पास रखी गई, प्रबंधन के साथ सुलह वार्ता विफल हो गई है। स्मेफी के राष्ट्रीय महासचिव व एनजेसीएस सदस्य संजय वधावकर ने दी साथियों से पूरी ताकत के साथ हड़ताल में शामिल होने अपील की।डीआर सोनवानी ने कहा कि कर्मचारी व श्रमिक सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक मौके पर डटे रहेंगे। कार्यवाहक अध्यक्ष जी जोगेंद्र राव ने कहा कि प्लांट के भीतर जाकर कर्मियों को हड़ताल में शामिल होने के लिए तैयार करने का काम भी किया गया है। इस मौके पर श्रमिक नेता लखविंदर सिंह, वजय कुमार पांडेय, जेके गहिने, प्रेम सिंह चंदेल मौजूद थे।
पुलिस प्रशासन ने बुलाया संयुक्त यूनियन को
पुलिस प्रशासन Police Administration ने रविवार को संयुक्त यूनियन के नेताओं को बुलाकर हड़ताल के संबंध में चर्चा किया। पुलिस अधीक्षक, दुर्ग ने सोमवार को हड़ताल में शांति बनाए रखने के लिए परिस्थितियों की समीक्षा की। इससे पहले संयुक्त यूनियन की भी बैठक हुई। इसमें कहा गया कि सोमवार को होने वाली हड़ताल को किसी भी प्राधिकरण ने ना तो निषिद्ध किया है ना ही किसी भी न्यायालय ने अवैध घोषित किया है। यह भी बताया गया कि हड़ताल में अनुपस्थित रहने पर बीएसपी में प्रभावशील स्थाई आदेश (संयंत्र) की कंडिका 29 के तहत अनुपस्थिति को अवैध नहीं माना जा सकता है।
मुर्गा चौक ठेका श्रमिकों के हवाले
संयंत्र के कुछ अधिकारी कर्मियों को उनके निर्धारित पाली अवधि से काफी पहले बुला रहे हैं। इस संबंध में सभी कर्मियों को बताया गया कि पाली शुरू होने से एक घंटा पूर्व से पहले अगर कोई कर्मी किसी भी दुर्घटना का शिकार होता है तो, वह मुसीबत में आ सकता है। इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने बताया कि ठेका मजदूर, सेक्टर-1 के मुर्गा चौक पर अपने हक के लिए लड़ेगे। पुलिस से चर्चा के दौरान एचएमएस से प्रमोद कुमार मिश्र, हरिराम यादव, इंटक से वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, बीएमएस वशिष्ठ वर्मा, सीटू से एसपी डे, विजय जांगड़े, एक्टू से जीवन लाल कुरें, स्टील वर्कर्स यूनियन, लोइमू से देवेंद्र कुमार सोनी, बीएसपी वर्कर्स यूनियन से उज्जवल दत्ता, शिव बहादुर सिंह, एटक विनय कुमार मिश्र, इंटक ठेका यूनियन से संजय साहू, दीनानाथ सार्वा, बीएकेएस से अमर सिंह, अभिषेक सिंह मौजूद थे।
बीएसपी ओए का अधिकारियों के सुरक्षा पर फोकस
भिलाई स्टील प्लांट ऑफिसर एसोशिएसन के सभी जोनल प्रतिनिधि प्रगति भवन में पहुंचे। यहां 28 अक्टूबर को कर्मचारी संगठन के हड़ताल के आह्नवान से उत्पन्न परिस्थितियों में अधिकारियों के संयंत्र आवागमन के लिए सुरक्षित व सुगम व्यवस्थाओं की तैयारी के लिए चर्चा की गई। इस मीटिंग में पूर्व में हुए अव्यवस्था एवं अराजक वातावरण के कारण अधिकारियों को हुई परेशानी व दुव्र्यवहार की पुनरावृत्ति ना होने पाए, इस के लिए ओए-बीएसपी प्रयासरत रहेगा। 2021 में हुए हड़ताल के दौरान अराजक व असामाजिक तत्वों ने संयंत्र आने-जाने वाले अधिकारियों के साथ गुंडागर्दी करते हुए गाली गलौच, मारपीट किया। इसके साथ अधिकारियों के वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया था।
कैमरों व रिकार्डिंग की व्यवस्था
ओए-बीएसपी ने अधिकारियों ने निर्बाध रूप से कार्यस्थल पहुंचने को तय करने के लिए प्रबंधन व प्रशासन से चर्चा की। समुचित संख्या में कैमरों व रिकार्डिंग की व्यवस्था तय की गई। ओए किसी भी अराजक व हिंसक व्यवहार जैसी भविष्य में स्थिति उत्पन्न होने पर आवश्यक न्यायिक कार्रवाई के लिए तैयार रहेगा। काउंसिल मीटिंग ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह, अंकुर मिश्रा, तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, संजय तिवारी जेपी शर्मा, जोनल प्रतिनिधि – डीपीएस बरार, एमएआर शरीफ, अभिषेक कोचर, विरेन्द्र सिंह, एससी साहू, एसके मालवीय, निखिल पेठे, जीएस कुमार मौजूद थे।https://www.patrika.com/bhilai-news/khursipar-attempt-to-kidnap-a-child-2-in-police-custody-19092264