18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. भरोसे का जवाहर मार्केट, समस्याओं का व्यापारियों ने रास्ता

जवाहर मार्केट करीब 55 साल पुराना है। कुम्हारी से लेकर दुर्ग तक से लोग इस मार्केट में खरीदी करने आते हैं। इसके पीछे वजह इस मार्केट को लेकर लोगों के भरोसे का है। यहां सस्ते दर पर बेहतर चीजें मिल जाती है। इस वजह से त्योहारी सीजन में यहां भीड़ और बढ़ जाती है। तब रास्ता जाम हो जाता है। मार्केट के व्यापारी और संगठन अब इसको लेकर रास्ता खुद ही निकाल रहे हैं। इससे बचने के लिए व्यापारी अब लाल मैदान, जहां वाहन पार्किंग की व्यवस्था होती है। वहां से ग्राहकों को बाजार तक लाने और वापस पार्किंग स्थल तक छोडऩे के लिए 17 से मुफ्त में ई-रिक्शा चलाने का फैसला किया है।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Oct 16, 2024

जवाहर मार्केट पावर हाउस, भिलाई में कपड़े, पर्दे, शूज, मेवा समेत अन्य सामान मिलते हैं। यहां के दुकानों में आने वाले ग्राहक टूटते नहीं है। 20-20 साल से ग्राहक इस मार्केट से सामान ले रहे हैं। पुरानी भिलाई, चरोदा, सुपेला, वैशाली नगर, टाउनशिप, कोहका, जुनवानी जामुल, अहिवारा से भी लोग कपड़ा समेत दूसरे सामान खरीदने के लिए जवाहर मार्केट आते हैं। इस मार्केट में कम रेट में बेहतर सामान मिल रहा है। यही लोगों का सबसे बड़ा विश्वास है। यहां कुछ समस्याएं भी हैं, जिससे निपटने व्यापारी खुद भी प्रयास कर रहे हैं।

मुख्य मार्ग में ऑटो चालक कर रहे पार्किंग

ओम प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष, जवाहर मार्केट व्यापारी संघ, पावर हाउस, Jawahar Market, Power House, Bhilai ने बताया कि जवाहर मार्केट में प्रवेश द्वार में ऑटो चालक वाहनों को पार्क कर रहे हैं। इससे मुख्य रास्ता ही जाम हो रहा है। मार्केट को इससे छुटकारा मिलना चाहिए। लाला मैदान पार्किंग से बाजार तक मुफ्त ई-रिक्शा की व्यवस्था 17 से करवा रहे हैं।

दो सिपाहियों की ड्यूटी जरूरी

गुरमीत वाधवा, संरक्षक, जवाहर मार्केट व्यापारी संघ, पावर हाउस, ने बताया कि जवाहर मार्केट में त्योहारी सीजन के दौरान दूसरे प्रदेश के चोर गिरोह सक्रीय हो जाते हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल होती हैं। मार्केट आने वालों की सुरक्षा के लिए कम से कम दो सिपाही पहले की तरह दिया जाए।

सुलभ शौचालय में एक कर्मचारी की लगा दें ड्यूटी

मोहम्मद परवेज अशरफ, व्यापारी, जवाहर मार्केट, पावर हाउस, ने बताया कि जवाहर मार्केट में हजारों लोग आते हैं। यहां एक सुलभ शौचालय है। ऐसे में कम से कम एक कर्मी की ड्यूटी निगम नियमित लगा दे, तो साफ-सफाई बेहतर रहेगी। आखिर क्षेत्र के लोगों को अच्छी सुविधा मिलनी चाहिए।

दस साल से ले रहे इस मार्केट से कपड़े

दिनेश शर्मा, ग्राहक, सेक्टर-1, भिलाई, टाउनशिप ने बताया कि पावर हाउस के जवाहर मार्केट में सामानों के दाम वाजिब रहते हैं। इस वजह से करीब 10 साल से इस मार्केट से ही परिवार के लिए कपड़े ले रहा हूं। इस मार्केट पर भरोसा है।

हर वर्ग के लिए मिलता है यहां सामान

मेरिक सिंह, आम्रपाली निवासी, भिलाई ने बताया कि जवाहर मार्केट में कपड़ा खरीदने से लेकर सिलाई तक की व्यवस्था है। एक मार्केट में आओ और सारी खरीददारी करके जाओ। यह सबसे बढिय़ा है। यह मार्केट सही रेट के लिए पूरे भिलाई-दुर्ग में जाना जाता है।

मार्केट से लगा हुआ है राशन और फल बाजार

अब्दुल तहूंर पवार, व्यापारी, मार्केट, पावर हाउस, ने बताया कि जवाहर मार्केट, पावर हाउस के शुरू में फल मार्केट, इसके बाद कपड़ा और अन्य सामान मिल जाता है। इसके और आगे जाने पर राशन भी आसानी से मिल जाता है। इस तरह से एक मार्टेस आकर सबकुछ लेकर जाते हैं। https://www.patrika.com/bhilai-news/watch-video-bsps-joint-union-staged-a-protest-at-equipment-chowk-19065124