24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. कुरूद, जर्जर सड़क पर पलट रहे वाहन

वैशाली नगर जोन के कुरूद के प्रमुख मार्ग की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है, कि इससे गुजरने वाले वाहन को बेहद संभलकर चलाना पड़ रहा है। यहां आए दिन सड़क पर वाहनों को पलटते हुए देखा जा सकता है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। इसका असर निगम के अधिकारियों को नहीं पड़ रहा है। वैशाली नगर में करीब 79 लाख की लागत से तीन प्रमुख मार्गों का निर्माण किया जाना है। इसका टेंडर भी हो चुका है। इसके बाद भी नगर निगम, भिलाई के अधिकारी काम शुरू करने में खासा विलंब कर रहे हैं। टेंडर जनवरी में हो चुका है। अब मार्च शुरू हो गया है, पर काम शुरू होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। निगम के इंजीनियर का कहना है कि काम जल्द शुरू हो जाएगा।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Feb 28, 2025

कुरूद के इस राह से ई-रिक्शा सामान लेकर यहां से निकल रहा था। जर्जर सड़क की वजह से उसकी E-rickshaw overturned ई-रिक्शा एक ओर पटल गई। इसके बाद वाहन चालक ने सामान को निकाला और राहगीरों के सहयोग से ई-रिक्शा उठाया। बारिश से पहले अगर काम पूरा हो जाता है, तो लोगों को आने वाली बड़ी दिक्कत से राहत मिल जाएगी। वर्ना बारिश में यह सड़क चलने लायक रह नहीं जाएगी। नगर निगम, भिलाई ने यहां के सड़क का निर्माण कार्य करने टेंडर निकाला। इसके बाद ठेका एजेंसी को वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है, लेकिन काम शुरू नहीं हो पा रहा है।

79 लाख की लागत से यहां तैयार होनी है सड़क

नगर निगम, भिलाई वैशाली नगर के वार्ड 21 कैलाश नगर मार्ग का डामरीकरण करने जा रहा है। इसके साथ-साथ वार्ड 22 साईं मंदिर के सामने प्रमुख मार्ग का डामरीकरण कार्य किया जाना है। इसी तरह से वार्ड 22 कुरूद के शीतला तालाब के दक्षिण मार्ग का भी डामरीकरण किया जाना है। यह काम अब तक शुरू नहीं हुआ है।

यहीं से गुजरती है बच्चों को लेकर स्कूल की बसें

जिस मार्ग में वाहन पलट रहे हैं। वहां से सभी निजी स्कूल की बसों का जाना होता है। स्कूल के बच्चों से लेकर लोगों को ड्यूटी और मार्केट इस रास्ते से ही जाना होता है। यहां कोई बड़ी सड़क दुर्घटना हो, इसके पहले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाना चाहिए। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-mla-devendra-yadav-took-blessings-from-jagatguru-shankaracharya-19425967