29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई  हाशिम अंसारी का निधन 

बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया श्री अंसारी ने अयोध्या के कोटिया क्षेत्र स्थित निवास स्थान पर बुधवार की सुबह 5 बज कर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली 

2 min read
Google source verification

image

Anoop Kumar

Jul 20, 2016

Hashim ansari Died In Ayodhya

Hashim ansari Died In Ayodhya

फैजाबाद (अयोध्या ) बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया श्री अंसारी ने अयोध्या के कोटिया क्षेत्र स्थित निवास स्थान पर बुधवार की सुबह 5 बज कर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली । श्री अंसारी 96 वर्ष के थे उनके बेटे इकबाल अंसारी ने बताया कि उनके पिता हाशिम अंसारी बीते 6 माह से हृदय और सांस की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज लखनऊ के केजीएमयू से चल रहा था वही पैर में चोट लगने के कारण वह चलने फिरने में भी असमर्थ है जिसके कारण बीते कई महीने से वह ज्यादातर समय अपने आवास पर ही रह रहे थे ।

3 दिन बाद है हाशिम अंसारी के पौत्री की शादी

बुधवार की अल सुबह 5 बजे मस्जिद की नमाज के साथ आंख खोलने वाले हाशिम अंसारी ने रोज की तरह सामान्य रूप से दिन की शुरुआत की, घरवालों से बात की और पीने के लिए पानी और बिस्किट मांगा इसके बाद बिस्तर पर लेट गए जिसके कुछ ही देर बाद उनका अचानक निधन हो गया । श्री अंसारी अपने पीछे अपने इकलौते बेटे बहू और 3 पोते और एक पोती का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है । हाशिम अंसारी के निधन का गहरा सदमा उनके परिवार पर लगा है | आपको बता दें कि अब से 3 दिन बाद हाशिम अंसारी के भतीजे असलम अंसारी की बेटी तरन्नुम की शादी भी थी लेकिन अचानक हुई इस दुखद घटना ने मैं सिर्फ शादी की तैयारियों को विराम लगा दिया है बल्कि परिवार को भी गहरा सदमा दिया है ।

यह भी पढ़ें: CM अखिलेश यादव ने हाशिम अंसारी के निधन पर जताया शोक


शाम 5 बजे होगी नमाजे जनाजा और अंतिम संस्कार

हाशिम अंसारी के निधन की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर क्षेत्रीय निवासियों के साथ उनके जानने वालों और शोक संवेदना देने वालों का पता लग गया है ।हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने पत्रिका संवाददाता से बात करते हुए बताया कि उनके पिता हाशिम अंसारी का अंतिम संस्कार का अंतिम संस्कार शाम 5:00 बजे होगा, उनकी आवास से कुछ दूरी पर स्थित बिजली शहीद मस्जिद पर नमाजे जनाजा और मणि पर्वत क्षेत्र स्थित शीश पैगंबर कब्रिस्तान में शाम 5 बजे उन्हें सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें: 'राम भी, अल्लाह भी' जानिए हाशिम अंसारी के अनसुने राज़