2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाही : ऐसे तो कभी नही बन पायेगा गुमनामी बाबा के नाम पर म्यूजियम 

गुमनामी बाबा के सामान जिला कोषागार के डबल लाक से निकाल कर अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में तो पहुचा दिए गए लेकिन गुमनामी बाबा के सामानों को प्रदर्शित करने के लिए म्यूजियम कब बन पायेगा ये कह पाना मुश्किल है |

2 min read
Google source verification

image

Anoop Kumar

Jul 08, 2016

Gumnamai Baba

Gumnamai Baba

फैजाबाद | इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश दिनांक 31 जनवरी 2013 के अनुपालन में फैजाबाद के राम भवन में रहने वाले गुमनामी बाबा उर्फ़ भगवान जी के सामानों को कलेक्ट्रेट में स्थित कोषागार के डबल लॉक से निकल कर गुमनामी बाबा के सामानों का परीक्षण करने के बाद उन्हें अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में तो पहुंचा दिया गया लेकिन सरकारी अमले के ढुलमुल रवैये के कारण गुमनामी बाबा के सामानों की प्रदर्शनी के लिए बनाए काने वाले म्यूजियम का निर्माण अधर में लटका हुआ है और गुमनामी बाबा के सामान जिला कोषागार के डबल लाक से निकाल कर अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में रख दिए गए हैं | गुमनामी बाबा के सामानों को प्रदर्शित करने के लिए म्यूजियम कब बन पायेगा और आम जनता कब गुमनामी बाबा के जीवन से जुड़े रहस्यों को समझ पाएगी ये कह पाना मुश्किल है |

अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में म्यूजियम के निर्माण की राह देख रहे गुमनामी बाबा

आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर गुमनामी बाबा के सामानों को 31 साल बाद राजकीय कोषागार से बाहर निकाला गया है जिसके बाद अन्तरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के प्रभारी उप निदेशक योगेश कुमार द्वारा अपने स्टाफ के साथ बाबा के सामानों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराने के साथ सामानों की इन्वेन्ट्री तैयार किये जाने के बाद इन सामानों को अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में आम जनता की प्रदर्शनी के लिए म्यूजियम में लगाया जाना था लेकिन अभी तक इन सामानों को रखने के लिए गैलरी का निर्माण नही हो पाया है,साथ ही भवन की साज सज्जा के लिए फ़ाल सीलिंग सहित रंग रोगन का काम भी नही हुआ है जिसके कारण म्यूजियम बनाने की योजना अधर में लटकी हुई है |

शाशन से मिले धन तो बने गुमनामी बाबा के सामानों के लिए म्यूजियम

अयोध्या के सरयू तट के किनारे बने अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में म्यूजियम बनाने का जिम्मा आवास विकास परिषद् को दिया गया है लेकिन इस निर्माण के लिए आवश्यक बजट अभी तक विभाग को उपलब्ध नही हो सका है सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक़ निर्माण के लिए बजट पास हो गया है वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद ही धन कार्यदायी संस्था को मिलेगा जिसके बाद म्यूजियम का निर्माण कार्य शुरू होगा लेकिन ये धन कब आवंटित होगा इसकी तारिख निर्धारित नहीं है जिसके कारण गुमनामी बाबा के सामान एक स्टोर रूम से निकल कर दुसरे स्टोर रूम में रखे है