7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

डीएम किंजल सिंह का फरमान बूढ़े माँ बाप को सताने वाले बेटों को भेजो जेल 

शिकायत लेकर आए एक बुजुर्ग को डीएम किंजल सिंह ने खिलाई मिठाई पिलाया ठंडा पानी तो दुसरे के पैर में चप्पल न देखकर पहनने को दिलाई चप्पल  

3 min read
Google source verification

image

Anoop Kumar

Sep 07, 2016

IAS Kinjal singh

IAS Kinjal singh


अनूप कुमार
फैजाबाद | अपने काम करने के अंदाज़ को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली आई एस अफसर जिलाधिकारी फैजाबाद किंजल सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं इस बार उन्होंने जनपद के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर में तहसील दिवस के दौरान कई बूढ़े बुजुर्ग माँ बाप द्वारा अपने परिवार द्वारा सताए जाने घर से निकाले जान एकी शिकायत सुनने के बाद डीएम साहिबा का पारा चढ़ गया और उन्होंने एक सख्त निर्देश जारी करते हुए जिले की पुलिस को नीर्देश दिया की जो बेटे बहु या परिवार का अन्य सदस्य घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान न करें उनका उत्पीडन करें उन्हें घर से निकाले उनके खिलाफ तत्काल पुलिस एफ आई आर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करे |
IAS Kinjal singh

गरीब वृद्ध का बनवाया राशन कार्ड और दिलाया समजवादी पेंशन योजना का लाभ

तहसील दिवस के दौरान डीएम किंजल सिंह ने जहां आम जनता की समस्याएं सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया वहीँ सभागार में मौजूद हर एक फरियादी पर उनकी नज़र बनी रही बीकापुर तहसील के घुरहूपुर निवासी रामपति ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके लड़के ने उन्हें पिछले सात दिनों से घर से बाहर निकाल दिया है तथा खाना भी नहीं दे रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि समाजवादी पेंशन तथा जिलापूर्ति अधिकारी राशन कार्ड बनाने के लिए यहीं पर फार्म भरवायें तथा राशन कार्ड उपलब्ध कराते हुए राशन व पेंशन की धनराशि आज ही उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि जो लड़के अपने वृद्ध माता-पिता को परेशान कर रहें या घर से बाहर निकाल दे रहें ऐसे लोगों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर सख्त कार्यवाही की जाये |

Tahseel divas faizabad
शिकायत लेकर आए बुजुर्ग को खिलाई मिठाई पिलाया ठंडा पानी तो दुसरे को दिलाई चप्पल

तहसील दिवस के ग्रामीण क्षेत्र के एक बुजुर्ग फरियादी की शिकायत काफी दिनों से लंबित होने के कारण वृद्ध फरियादी ने जब डीएम साहब के सामने गुस अदिखाया तो डीएम किंजल सिंह ने पूरे सम्मान के साथ कहा बाबा बैठ जाओ जिसके बाद ठंडा पानी और मिठाई मंगवाई वृद्ध फरियादी को मिठाई खाने को भी दी और घर ले जाने को भी दी और उसकी बात सुनकर कार्यवाही का निर्देश भी दिया | वहीँ एक अन्य वृद्ध फरियादी के पैरों में चप्पल न देखकर डीएम किंजल सिंह आहत हो उठीं और उन्होंने तत्काल वृद्ध फरियादी के लिए चप्पल की व्यवस्था कराई | डीएम किंजल सिंह का ये व्यवहार देखा कई वृद्ध फरियादी भावुक हो उठे | तहसील दिवस में बीकापुर वार्ड नम्बर एक के निवासी वृद्ध व विकलांग राम अभिलाख ने जिलाधिकारी से अपनी व्यथा सुनाते हुए विकलांग पेंशन की माँग की तो उन्होंने पेंशन का फार्म भरवाकर तत्काल पेंशन स्वीकृत करने का निर्देश विकलांग कल्याण अधिकारी को दिया तथा सहायता स्वरूप जिलाधिकारी ने 500 रुपये की नगद धनराशि अपने सामने प्रदान की।

तहसील दिवस में आम जनता व गरीबों की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण किया जाये -डीएम किंजल सिंह

जिलाधिकारी किंजल सिंह ने तहसील बीकापुर में आयोजित जनपद स्तरीय तहसील दिवस में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार जन समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है जिससे कि उस तहसील के सुदूरवर्ती गाँवों से आने वाली आम गरीब जनता को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी तहसील दिवस में आये फरियादियों की बात ध्यान से सुनें तथ उनका यथा शीघ्र निस्तारण कर उन्हें अवगत भी करायें। जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि जमीन विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर दोनों पक्ष की उपस्थिति में मामले का समाधान शान्तिपूर्ण ढंग से करायें, जिससे अनावश्यक रूप से लोगों में कोई तनाव न रहे। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी अरून कुमार मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे

ये भी पढ़ें

image