तहसील दिवस में आम जनता व गरीबों की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण किया जाये -डीएम किंजल सिंह
जिलाधिकारी किंजल सिंह ने तहसील बीकापुर में आयोजित जनपद स्तरीय तहसील दिवस में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार जन समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है जिससे कि उस तहसील के सुदूरवर्ती गाँवों से आने वाली आम गरीब जनता को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी तहसील दिवस में आये फरियादियों की बात ध्यान से सुनें तथ उनका यथा शीघ्र निस्तारण कर उन्हें अवगत भी करायें। जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि जमीन विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर दोनों पक्ष की उपस्थिति में मामले का समाधान शान्तिपूर्ण ढंग से करायें, जिससे अनावश्यक रूप से लोगों में कोई तनाव न रहे। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी अरून कुमार मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे