पीड़ित को अपने झांसे में लेने के लिए उन्होंने व्हाट्सएप नंबर पर रोलैक्स घड़ी की फोटो भेजकर उसे गिफ्ट में देने का वादा किया। इसके बदले पीड़ित से एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और टेस्ला आदि में निवेश करने की बात कही गई थी। इसमें भारी मुनाफे का झांसा दिया गया। रुपये लेने के बाद आरोपी करीब सालभर तक सोशल मीडिया पर पीड़ित के संपर्क में रहे। मामले की जानकारी मिलने पर फरीदाबाद के साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पूर्व कैप्टन
फरीदाबाद के पास मंगर स्थित एक फार्म हाउस में अपने परिवार के साथ रहते हैं। जनवरी 2024 में उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर ‘X’ पर दो अनजान अकाउंट्स ‘मेई मस्क एक्स ऑफिशियल’ और ‘एना शेरमन’ से फॉलो किया गया था। बातचीत के दौरान इनमें से मेई मस्क ऑफिशियल अकाउंट धारक ने खुद को एलन मस्क की मां मेई मस्क बताया। जबकि ‘एना शेरमन’ ने खुद को मेई मस्क का मैनेजर बताया।
एलन मस्क की कंपनी में निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि
सोशल मीडिया पर ही धीरे-धीरे दोनों लोगों से बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान पीड़ित ने सोशल मीडिया पर एलन मस्क की तारीफ की। जिससे संवाद और गहरा होता गया। आरोपियों ने उन्हें स्पेसएक्स और टेस्ला में निवेश का लालच दिया। साथ ही कहा गया कि ये निवेश सीधे इन कंपनियों के शेयरों में लगेगा और अच्छा मुनाफा मिलेगा। झांसे में आकर पीड़ित ने 25 जनवरी 2025 को पहली बार 2 लाख 91 हजार रुपये ट्रांसफर किए। कुछ ही देर बाद यह राशि बढ़ी हुई दिखाई गई। जिससे उनका भरोसा और मजबूत हो गया।
उपहार के तौर पर भेजी रोलैक्स घड़ी की फोटो
इसके बाद साइबर ठगों ने एक और हथकंडा अपनाया। इसमें पीड़ित को एक रोलैक्स घड़ी का फोटो भेजा गया और कहा गया कि यह घड़ी उनकी पत्नी के लिए एलन मस्क की ओर से तोहफे में भेजी जा रही है। विश्वास में आकर पीड़ित ने अपने जानकारों से कर्ज लेकर कई बार में 72 लाख 16 हजार रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी तोहफे की घड़ी उन्हें नहीं मिली। साथ ही बिजनेस के बारे में बातचीत भी धीरे-धीरे बंद होने लगी। इसपर पीड़ित ने आरोपियों से जानकारी मांगी तो बताया गया कि कंपनी के बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं। एलन मस्क के भारत आकर रुपये देने का किया वादा
पीड़ित के अनुसार, जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने आश्वासन दिया कि एलन मस्क स्वयं भारत आने वाले हैं। भारत आकर वो सभी निवेशकों को उनका पैसा मुनाफे सहित लौटाएंगे। इसके बाद पीड़ित को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत पर फरीदाबाद के साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना न केवल साइबर अपराधियों की नई रणनीति को उजागर करती है। बल्कि यह भी बताती है कि सोशल मीडिया पर अजनबियों से बातचीत और झूठे वादों पर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है। इसलिए ऑनलाइन निवेश से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल करें और अजनबियों पर विश्वास न करें।