
photos from fridabad iftar party of dipendra hudda
राजेंद्र सिंह जादौन की रिपोर्ट.....
(फरीदाबाद):पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र एवं रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि भाजपा ने हमेशा धर्म व जात-पात की राजनीति कर लोगों को आपस में बांटने का काम किया है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने सदैव जाति-पाति व धर्म से ऊपर उठाकर सर्व समाज को समानता से मान-सम्मान दिया है। भाजपा की तुष्टीकरण की नीति के चलते ही आज देश में साम्प्रदायिक ताकतों ने अपने पैर मजबूती से जमा लिए हैं, इसलिए रमजान के पवित्र अवसर पर हम सभी को नेकी करने का संकल्प लेना चाहिए और हिन्दू-मुस्लिम को बांटने वाली साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर मजबूती से मुकाबला करना चाहिए।
रविवार को हुई इफ्तार पार्टी में यह लोग रहे मौजूद
हुड्डा रविवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर द्वारा पल्ला-सेहतपुर रोड स्थित तरुण गार्डन में आयोजित एक विशाल रोजा इफ्तार दावत में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विधायक उदयभान, पूर्वमंत्री आफताब अहमद, पूर्वमंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा, पूर्वमंत्री चौ. महेंद्र प्रताप के सुपुत्र विवेक प्रताप, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के सुपुत्र वरुण तेवतिया, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार कुरैशी, पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा, मुकेश शर्मा, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, डालचंद डागर, राजेंद्र भामला, गुलशन बगगा, जगन डागर सहित जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की।
इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा व विधायक ललित नागर ने कार्यक्रम में मौजूद तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी 24 मस्जिदों के मौलाना व सदर सहित सभी मुस्लिम समाज के लोगों को सम्मानपूर्वक टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। सांसद हुड्डा ने अपने संबोधन में रोजेदारों को रमजान की बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष तिगांव में आयोजित होने वाली यह रोजा इफ्तार दावत सामाजिक एकता की अनूठी मिसाल है, इसके लिए वह आपके विधायक ललित नागर को बधाई देते है क्योंकि इस आयोजनों से क्षेत्र में सामाजिक समरसता की भावना उत्पन्न होती है।
Published on:
11 Jun 2018 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allफरीदाबाद
हरियाणा
ट्रेंडिंग
