कोरोना संक्रमण के दौर के बावजूद दो वर्ष की निर्धारित अवधि से भी कम समय में फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बधाई दी।
हॉटस्पॉट तथा क्रिटिकल टर्न अब नहीं
गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच एक्सप्रेस-वे पर बंधवाड़ी गांव के पास हॉटस्पॉट तथा क्रिटिकल टर्न था, जहां कई सड़क दुर्घटनाएं हुई। यहां तीव्र मोड़ की वजह से लंबा जाम रहता था। फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच मुख्य चौराहे को ‘स्टॉप फ्री’ बना दिया है।
दो अन्य चौराहे का भी करेंगे सुधार
इस चौराहे के अलावा भी फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग पर दो अन्य चौराहे और हैं, जिनका सुधारीकरण एनएचएआई से बात कर करवाया जाएगा। फरीदाबाद-गुरुग्राम प्रदेश के मुख्य बिजनेस व औद्योगिक सैंटर हैं। इनके बीच कनेक्टिविटी बेहतर होनी चाहिए।
11.5 करोड़ रुपए की लागत से बना नवनिर्मित फ्लाईओवर।
514 मीटर लंबाई और 21 मीटर चौड़ाई का है फ्लाईओवर।
21 महीनों में पूरा हुआ है निर्माण।
21 लाख रुपए राशि बंधवाड़ी चौपाल सौंदर्यीकरण के लिए घोषणा।