
जब लड़के ने हाथों से उतारे युवती के कपड़े, फिर उसके बाद जो हुआ उसे देखकर उड़ गए होश
फर्रुखाबाद. शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर की रहने वाली युवती ने अपने ही पड़ोसी के ऊपर जिलाधिकारी के यहां दुष्कर्म व हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। चौकी आवास विकास में पीड़ित युवती ने अपनी मां के साथ जाकर तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद वह अधिकारियों के पास शिकायत करने पर मजबूर हो गई।
यह है मामला
युवती ने बताया कि मैं घर पर अकेली सो रही थी, तभी वह लड़का मेरे घर आया और मेरे पास लेट गया। धीरे धीरे वह अपने हाथों से कपड़े उतारने लगा तो मेरी आंखें खुल गई तो उसने मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन मैंने उसको सफल नहीं होने दिया। उसके बाद हमने चिल्लाना शुरू कर दिया। तभी मेरी मां ने आवाज सुन ली तो उसने मेरा गला दबा दिया लेकिन मां ने आकर मुझे बचा लिया तो उसने कहा कि मैं सबूत ही नहीं छोडूंगा तो शिकायत कहा करेगी। धमकी देते हुए घर से भाग गया।
पड़ोसियों से काफी समय से चल रहा युवती का विवाद
पुलिस की बात पर भरोसा किया जाए तो युवती का विवाद अपने पड़ोसियों से काफी समय से चल रहा है। झगड़े को लेकर कई बार मारपीट भी हो चुकी है। यह मामला लड़की आगे करके पड़ोसी के ऊपर मुकदमा दर्ज कराकर फ़साना चाहती है। यह युवती अपनी मां के कहने पर ये सब कर रही है। झगड़े को बलात्कार व 307 में तब्दील कराना चाहती है। उसी बजह से इसने प्रार्थना पत्र चौकी पर आरोप लगा दिया। जब मोहल्ले में इस घटना के बारे में अन्य लोगों से जानकारी की तो हकीकत सामने आई है।
मां बेटी ने न्याय की मांग की
उधर जिलाधिकारी के सामने पेश हुए हुई मां बेटी ने न्याय की मांग की तो डीएम मोनिका रानी ने कहा कि मैं इस घटना की जांच किसी बड़े अधिकारी से करा लेती हूं। उसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा तो उस आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा। जिससे इस प्रकार की घटना को अंजाम न दे सके। गांव से लेकर शहर तक आपसी फायदा लेने के लिए सबसे बड़ा हथियार बनता जा रहा दुष्कर्म व बलात्कार का प्रयास या फिर अपने आप शरीर में कही भी गोंली मारकर सामने वाले विरोधी के ऊपर मुकदमा दर्ज कराना यह समझ में नही आ रहा है कि समाज में वैसे लोग अपनी इज्जत के लिए किसी को भी मार सकते है।
फर्जी मुकदमे दर्ज करा रहे लोग
लोगों को फंसाने के चक्कर में घर की इज्जत बहु बेटियो से थाने में जाकर बहुत से फर्जी मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। जब इन मुकदमों की सही तरीक से जांच की जाती है तो आस पास के लोग मुकदमें की हकीकत बता देते हैं। जो हकीकत बाकी रह जाती है। वह मोबाइल की सीडीआर बता देती है देखना यह होगा कि लड़की के द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं या फिर फर्जी निकलते हैं।
Updated on:
29 Jun 2018 06:14 pm
Published on:
29 Jun 2018 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
