
Devendra Dev Dixit
फर्रूखाबाद. पहले आसाराम बाबू, फिर गुुरमीत राम रहीम और अब देवेंद्र देव दीक्षित- ये उन बाबाओं के नाम हैं, जिन्हें भगवान के नाम पर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया। सिर्फ इतनी है नहीं बल्कि भोले भाले शिष्यों को अपनी हवस का शिकार बनाया। इनके कुकर्मों की चर्चा ऐसी हुई की पूरा देश हैरान रह गया और इसलिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद को इसमें दखल देना पड़ा। पूर्व में सितम्बर के माह में इस परिषद ने फर्जी बाबाओं की पहली सूची जारी की थी जिसमें गुुरमीत राम रहीम व राधे मां समेत कई ढ़ोंगियों के नाम शामिल थे। वहीं अब जब फर्रुखाबाद में इ अपना आश्रम चला रहे बलात्कारी बाबा देवेंद्र देव दीक्षित के कारनामे चर्चा में आने लगे हैं, तब परिषद ने एक और सूची जारी की है जिसमें उनके साथ दो और बाबाओं पर फर्जी होने का स्टांप लगा दिया गया है।
यह तीन बाबा हुए फर्जी घोषित-
सनातन धर्म को बदनाम करने वाले विवादित बाबाओं पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद सख्त है और इनके खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इनमें वीरेंद्र देव दीक्षित के साथ बस्ती के सच्चिदानंद सरस्वती और इलाहाबाद की महिला संत व परी अखाड़े स्वयंभू महामंडलेश्वर त्रिकाल भवंता के नाम शामिल हैं।
अखाड़ा परिषद ने विवादित बाबाओं को लेकर की गई बैठक में यह भी फैसला लिया है कि बगैर किसी परम्परा के बाबाओं को संत न माना जाए। बैठक में उक्त बाबाओं को फर्जी करार देने के अलावा राजस्थान अलवर के फलाहारी बाबा को भी अखाड़ा परिषद ने निलम्बित करने का फैसला लिया है।
पहली सूचि में इन 14 बाबाओं को किया गया था घोषित-
गौरतलब है कि इससे पहले सनातन परम्परा को नुकसान पहुंचाने और साधु संतों की गरिमा को नष्ट करने वाले 14 फर्जी बाबाओं की पहली सूची अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बीते 10 सितम्बर को जारी की थी। इनमें आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, सचिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ऊं नम: शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, खुशी मुनि, बृहस्पति गिरि और मलकान गिरि को फर्जी घोषित किया गया था।
जल्द जारी होगी तीसरी सूची-
फर्जी बाबाओं पर इस कार्रवाई के बाद भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद फर्जी संतोष करने वाला नहीं है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी अभी भी एक दर्जन से ज्यादा फर्जी बाबाओं की तीसरी सूची भी जल्द जारी करने का संकेत दे चुके हैं।
Published on:
29 Dec 2017 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
