10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राइफल की छीना झपटी बनी जानलेवा, पानी भर रहे 17 वर्षीय किशोर को लगी गोली, मौत

fight between two, a third person got shot फर्रुखाबाद में दो लोगों के बीच राइफल छीना-झपटी करना जानलेवा बन गया। जब छीना-झपटी के दौरान राइफल से निकली गोली इंटर में पढ़ने वाले एक छात्र को लग गई‌ और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नामजद अभियुक्तों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ‌

less than 1 minute read
Google source verification
घटनास्थल पर पूछताछ करती पुलिस

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में राइफल के साथ छीना-झपटी करना जानलेवा हो गया। जब राइफल से निकली गोली 17 वर्षीय किशोर को लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई।‌ इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों पक्षों में कोई रंजिश नहीं है। राइफल छीना-झपटी के दौरान चली गोली से हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।‌ घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: छत्रपति शाहूजी महाराज सेमेस्टर परीक्षा का नया टाइम टेबल, जानें कब होगी सेमेस्टर परीक्षाएं?

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करमचंद में दो लोगों के बीच राइफल छीना-झपटी की कोशिश हो रही थी। इसी दौरान गोली चल गई। जो इंटर में पढ़ने वाले 17 वर्षीय किशोर को लग गई। गोली लगते किशोर नीचे गिर पड़ा। इसके पहले की लोग समझ पाते। उसकी मौत हो गई। घटना के समय किशोर पानी भरने के लिए गया था। मौत की खबर सुनते ही पारिवारिक जनों में रोना पीटना मच गया।

क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?

मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी 112 पर मिली थी। वादी ने बताया कि दो व्यक्ति आपस में राइफल की छीना-झपटी कर रहे थे। जिससे गोली चल गई। जो इंटर के छात्र को लग गई। दोनों के बीच कोई रंजिश नहीं थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नामजद अभियुक्तों में से एक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।