गंगा नदी में छलांग लगाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे पुल से गंगा नदी की तेज लहरों के बीच छलांग लग रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक सिपाही को भी आते दिखाया गया है। सिपाही को देखते ही बच्चे नदी में छलांग लगा दिए। वायरल वीडियो पांचाल घाट चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की जानकारी दी है।