10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

देवर की शादी की चल रही थी रश्में, तभी मंडप पर पहुंच गई भाभी, और कह दी बड़ी बात और फिर…

पति की हत्या के बाद वह अपने देवर अजीत कुमार के साथ रहने लगी अजीत ने उससे शादी करने का झांसा दिया और उससे शारीरिक सम्बन्ध बना लिए भाभी ने देवर पर लगाए शारीरिक शोषण के आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
Devar bhabhi ka affair

देवर की शादी की चल रही थी रश्में, तभी मंडप पर पहुंच गई भाभी, और कह दी बड़ी बात और फिर...

फर्रुखाबाद. जिले में देवर की शादी रुकवाने आई विधवा भाभी ने जमकर हंगामा किया। कानून की रक्षक कही जाने वाली पुलिस ने अपनी मौजूदगी में देवर का विवाह संपन्न करा दिया। पिछले तीन साल देवर की हविस का शिकार हो रही विधवा भाभी ठगी ठगी सी रह गई।थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम खिमसेपुर के रहने वाले कुलदीप राजपूत का विवाह थाना जहानगंज के ग्राम वहोरा की रहने वाली पुष्पा राजपूत के साथ 5 मई 2011 को हुआ था। कुलदीप दिल्ली में नोकरी करता था। 16 जनवरी 2016 को कुलदीप की किसी ने दिल्ली में ही गोली मार कर हत्या कर दी थी।

कुलदीप की पत्नी पुष्पा का कहना है कि पति की हत्या के बाद वह अपने देवर अजीत कुमार के साथ रहने लगी। अजीत ने उससे शादी करने का झांसा दिया और उससे शारीरिक सम्बन्ध बना लिए। तब से अब तक वह अजीत के साथ पत्नी की तरह रह रही है। अजीत अपनी बारात थाना जहानगंज के ग्राम ककरैया में लेकर आया। उसकी शादी जूली पुत्री शीशराम राजपूत से होनी थी। देवर के द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार हुई विधवा भाभी पुष्पा व उसकी बहन तथा पिता ने अजीत की शादी रुकवाने का प्रयास किया। रात भर तीनों धरने पर बैठे रहे।

पुलिस ने अजीत का विवाह जूली के साथ संपन्न कराया

आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने अजीत का विवाह जूली के साथ संपन्न करा दिया। देवर की ज्यादती का शिकार हुई पुष्पा ठगी सी रह गई। वह मण्डप में कहने लगी न्याय, कानून यह सब गरीबों के लिए नहीं बने है। एक विधवा अपने साथ हुई ज्यादती का दुखड़ा रोती रही और कानून के रक्षकों के सामने पैसे वाले दुल्हनिया लेकर चले गए। उसने कहा कि देवर के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के लिए वह न्यायालय का दरवाजा खट खटाएगी।