
पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़, आरोपी बदमाश के लगी गोली
फर्रुखाबाद. जिले में पुलिस व बदमाशों में लगातार मुठभेड़ होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को पुन: बदमाशों व पुलिस में मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस का सिपाही व एक बदमाश जख्मी हो गया। बदमाश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीती रात थाना मेरापुर के प्रभारी निरीक्षक सुदीप मिश्रा व स्वाट टीम फ़ोर्स के साथ गणेशपुर चौराहे पर बीती देर रात वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें एक पिकअप आती दिखी। पुलिस के अनुसार जब उन्होंने उसे रोंकने के लिए कहा तो वह अचरा रोड की तरफ भाग खड़ा हुआ। पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होने से गोली आरोपी बदमाश शमशेर बंजारा निवासी रिचपुरा कुराऊली मैनपुरी के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। वही स्वाट टीम का सिपाही विनय सिंह भी जख्मी हुआ है।
डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी फार्मीसिस्ट बृजेश कुमार ने घायल का परीक्षण कर उसका उपचार किया।डॉक्टर चतुर्वेदी की माने बंजारा के पैर में लगी गोली दूसरी ओर निकल गई। उपचार के दौरान बंजारा ने आज सुबह मीडिया को बताया कि मैं फेरी लगाकर चूड़ी बेचकर गुजारा करता हूं पहले चोरी के मुकदमे में जेल भी जा चुका हूं। बीती शाम 5 बजे मैं घर पर मौजूद था उसी समय एसओजी टीम के साथ पुलिस की दो गाड़ी घर पहुंची। और मुझे पकड़ कर संकिसा ले गए। वहां बिजली की रोशनी में क्रिकेट मैच हो रहा था पुलिस क्रिकेट मैच देखने के बाद मुझे मेरापुर थाने ले गई और उसके बाद किसी चौराहे पर ले जाकर मुझे जीप से नीचे उतारा गया। मेरे दोनों हाथ पीछे बांधे गए उसके बाद एसओजी के दरोगा ने रिवाल्वर या पिस्टल से पैर में गोली मारी। मुठभेड़ में स्वाट टीम का सिपाही नवीन राय घायल हुआ है उसके बाजू में गोली लगी है। मालूम हो इससे पूर्व थाना नवाबगंज क्षेत्र में दो बार पुलिस मुठभेड़ में तीन हत्यारोपी गोली लगने से घायल हो चुके हैं। सभी मुठभेड़ों में अपराधियों के पैरों में ही गोली लगती है और सिपाही के बाजू में रगड़ती हुई गोली चली जाती है।
Published on:
26 Jun 2018 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
