
Farrukhabad news: दावत खाने गए वृद्ध की निर्दयता से हत्या, देखने वालों के रोंगटे खड़े हुए
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दावत खाने के लिए वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिनका शव खेत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना के संबंध में जानकारी दी उन्होंने बताया कि परिजनों से मिली तहरीर में दो लोगों पर शक जताया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के अदिउली गांव का है। 60 वर्षीय चंद्रपाल सिंह पड़ोस में दावत खाने के लिए गए थे। जो लौटकर फिर नहीं आए। घर वालों ने खोजबीन की तो खेत में उनका शव पड़ा मिला। मौत की जानकारी मिलते ही परिवारी जनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। मटौली गांव निवासी सचिन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वृद्धि की निर्दयता से हत्या की गई थी। वृद्ध की हत्या ईंट से कुचलकर और गला दबाकर की गई है।
एएसपी ने बताया
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सचिन से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने तहरीर में दो लोगों पर शक जाहिर किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
15 Oct 2023 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
