
Farrukhabad news: स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घोर अनियमिताएं पाई गई। 63 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। जिसमें कई डॉक्टर भी शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान और भी कई अनियमिताएं मिली। चारों तरफ गंदगी फैली थी। बेड पर चादर नहीं था। इस मामले में उन्होंने अनुपस्थित पाए गए स्वास्थ्य कर्मियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी। सीएमओ ने आज सीएचसी नवाबगंज और बरौन का निरीक्षण किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार ने सबसे पहले बरौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सुबह 8:10 पर जब वह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सहित 40 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। अस्पताल में गंदगी भी खूब थी। बेड पर चादर भी नहीं बिछी थी। यह देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
सीएचसी नवाबगंज का निरीक्षण
सीएमओ नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। वहां पर भी खूब अनियमिताएं मिली। उपस्थिति रजिस्टर में 23 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। यहां पर भी गंदगी और बेड बिना चद्दर के थे। उन्होंने अनुपस्थित डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जानकारी दी।
यह डॉक्टर अनुपस्थित मिले
अनुपस्थित मिलने वाले डॉक्टर में बरौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ शोभित शाक्य, डॉ तरुण वर्मा, डॉ. आफसा रहीस, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ रीतु सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। जबकि नवाबगंज में डॉ वैभव यादव, डॉ वंदना मिश्रा, डॉ नीलम बघेल, डॉ गौरव राजपूत सहित 23 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले।
Published on:
21 Sept 2023 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
