
Viral Letter: सोशल मीडिया पर UP पुलिस के एक सिपाही का लेटर खूब वायरल हो रहा है। इस लेटर में सिपाही ने 5 दिन की छुट्टी मांगी है और छुट्टी की वजह भी उसने बहुत संवेदनशील बताई। इसके बाद सीनियर अफसर ने उसकी छुट्टी मंजूर कर ली है। फिलहाल, इस लेटर को सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
सिपाही का नाम राघव चतुर्वेदी है। जो इस समय फर्रुखाबाद के थाना कादरीगेट में तैनात हैं। राघव चतुर्वेदी ने सीओ सिटी को छुट्टी के लिए आवेदन देते हुए लिखा कि मेरे पिता भी पुलिस विभाग में तैनात हैं। पुलिस कर्मियों के बच्चों को शादी के लिए रिश्ते न के बराबर आते हैं। नौकरी लगे तीन वर्ष हो गए हैं। कुछ दिन पहले पिताजी ने फोन पर बताया कि शादी का रिश्ता आया है। लड़की देखने चलना है। शादी की उम्र भी निकली जा रही है। ऐसे में 5 दिन का अवकाश देने की कृपा करें।
सिपाही ने जो लेटर सीओ सिटी को लिखा पहले पढ़वाते हैं...
सेवा में,
श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय (सदर)
जनपद – फतेहगढ़
विषय- शादी करने के लिए कन्या दर्शनार्थ अवकाश
महोदय,
सादर अवगत कराना है कि प्रार्थी के पिताजी ने प्रार्थी को दूरसंचार के माध्यम से सूचित किया कि वह प्रार्थी के लिए कन्या देखने जा रहे हैं। प्रार्थी की पुलिस में नौकरी लगे 3 वर्ष होने जा रहे हैं। अभी तक प्रार्थी का विवाह नहीं हुआ है। महोदय पुलिस के लड़कों के शादी के रिश्ते भी न के बराबर आ रहे हैं। श्रीमान बड़ी ही मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता मिला है। महोदय प्रार्थी की विवाह की आयु भी अपनी अन्तिम सीढ़ियों पर है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्राथी को दिसा 3/09/23 से 5 दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। आपकी महान कृपा होगी।
सीओ ने 5 दिन की छुट्टी मंजूर की
सिपाही के छुट्टी मांगने का अनोखा तरीका देख सीओ ने सीएल स्वीकृत कर दी। इंस्पेक्टर विनोद शुक्ला ने बताया कि समय-समय पर जरूरतमंद दरोगा व सिपाहियों को छुट्टी दी जाती है। छुट्टी देने में कोई समस्या नहीं है। अब सिपाही ने भी अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगी जो उसे दे दी गई है।
Updated on:
11 Sept 2023 09:52 am
Published on:
11 Sept 2023 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
