24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farrukhabad news: पुलिस से अभद्रता करने वाले जिला उपाध्यक्ष को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

फर्रुखाबाद में पुलिस से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पुलिस में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सहित 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बीजेपी ने मुकदमा तक होने के बाद आरोपी पर बड़ी कार्रवाई की है।

2 min read
Google source verification
Farrukhabad news: पुलिस से अभद्रता करने वाले जिला उपाध्यक्ष को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Farrukhabad news: पुलिस से अभद्रता करने वाले जिला उपाध्यक्ष को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में चौकी इंचार्ज के साथ अभद्रता करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सामने वाला दरोगा से कहता है कि मुलायम सिंह की सरकार नहीं है, भाजपा की सरकार है, भूत बना दिए जाओगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। राजस्थान पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने अभद्रता को लेकर नामजद सहित 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इधर बीजेपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अभद्रता करने वाले भाजपा पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस संबंध में एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है।

मामला 20 अगस्त का है। पुलिस को झगड़ा और फायरिंग की सूचना मिली। सूचना मिलते मौके पर आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह अपने हमराह सिपहियों के साथ मौके पहुंच गए। मौके पर खड़े मैनपुरी निवासी से पूछताछ कर रहे थे। जिसने बताया कि उसकी हरविजय और नितिन से कहा सुनी हो गई।

पुलिस से की गई अभद्रता

अभी बातचीत चली रही थी कि मौके पर दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए। उन्होंने पुलिस की घेरेबंदी करते हुए अपदाता शुरू कर दी। इस दौरान गाली गलौज सहित धमकी भी देने लगे। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह ने आशीष प्रताप निवासी नारायणपुर कादरी गेट फतेहगढ़, अमित ठाकुर निवासी भावनपुर ताजपुर थाना अमृतपुर, मनु चतुर्वेदी निवासी नेकपुर 84, अंशुल मिश्रा सहित 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें: Chandrayan-3 team: सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद आशीष मिश्रा की मां से हुई बातचीत, जश्न का माहौल

पदाधिकारी को पार्टी से निकल गया

नामजद आरोपी अमित ठाकुर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष है। इसके खिलाफ भाजपा ने कार्रवाई करते हुए पार्टी से निकाल दिया है। अमित ठाकुर पर आरोप है कि उसने अनुशासनहीनता और पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम किया है।