26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farrukhabad nikay chunav 2023 result: कांग्रेस का नहीं खुला खाता, निर्दलीयों ने लहराया परचम

फर्रुखाबाद निकाय चुनाव 2023 में बीजेपी को 9 सीटों में से 2 सीटों पर सफलता मिली है। सबसे अधिक निर्दलीयों ने जीत हासिल की है। कांग्रेस का यहां पर खाता नहीं खुला है।

2 min read
Google source verification
Farrukhabad nikay chunav 2023 result: कांग्रेस का नहीं खुला खाता, निर्दलीयों ने लहराया परचम

Farrukhabad nikay chunav 2023 result: कांग्रेस का नहीं खुला खाता, निर्दलीयों ने लहराया परचम

फर्रुखाबाद जिले की नौ निकाय क्षेत्रों में बीजेपी और सपा ने दो-दो और बसपा ने एक सीट पर कब्जा किया है जबकि चार पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की है। कायमगंज, शमशाबाद, कंपिल, नवाबगंज, खीमसेपुर, बसंतपुर, मोहम्मदाबाद का रिजल्ट इस प्रकार है।

कायमगंज नगर पालिका निर्दलीय प्रत्याशी डॉ शरद गंगवार ने जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सुभाष गुप्ता को 1271 वोटों से हराया है। डॉक्टर शरद को 7657 वोट मिले जबकि सुभाष गुप्ता को 6386 वोट मिले हैं।

नगर पंचायत खीमसेपुर

यहां से बीजेपी प्रत्याशी पुष्पराज सिंह ने बसपा प्रत्याशी को हराया है पुष्पराज को 5359 मत जबकि बसपा प्रत्याशी को 3129 वोट मिले हैं आजाद समाज पार्टी ने के हरगोविंद 2410 वोट लेकर तीसरे स्थान पर है।

संकिसा बसंतपुर नगर पंचायत

यहां से बीजेपी प्रत्याशी अनुपमा वर्मा को जीत मिली है उन्होंने सपा प्रत्याशी सरिता यादव को 1499 मतों से पराजित किया है अनुपमा वर्मा सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत की पत्नी है।

नगर पंचायत मोहम्मदाबाद

यहां से निर्दलीय प्रत्याशी उषा ने जीत हासिल की है उषा ने 3824 से मत हासिल किए जबकि सपा के निर्णय तमान अध्यक्ष हरीश कुमार को 3066 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी रशीद को 2988, भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार 1592 वोट मिला।

शमशाबाद नगर पंचायत

यहां पर सपा ने कब्जा किया है सपा प्रत्याशी जोया साहनी (8872) भाजपा प्रत्याशी शैफाली (6385) पत्नी विजय गुप्ता को 2487 मतों से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी शीवा परवीन को 843 वोट मिले।

कंपिल नगर पंचायत

यहां पर सपा प्रत्याशी राजवती ने बसपा प्रत्याशी अशोक मौर्या को हराकर जीत हासिल की है सपा प्रत्याशी राजवती ने 3914 पाकर अशोक मौर्य (2473) को हराया है। बीजेपी प्रत्याशी नवनियुक्त किशोर पांडे को 1573 वोट से ही संतोष करना पड़ा।

नगर पंचायत नवाबगंज

यहां से निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार ने जीत हासिल की है। जिन्हें कुल 2975 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश को 2033 और कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र को 1369 वोट मिले।