21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farrukhabad: गांव में युवक ने पाया यूट्यूब का सिल्वर बटन, गोल्डन बटन के लिए बनाई यह योजना

फर्रुखाबाद के एक युवक ने 1 साल में सिल्वर बटन हासिल कर लिया। आगे उसकी योजना गोल्डन बटन हासिल करने की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Farrukhabad: गांव में युवक ने पाया यूट्यूब का सिल्वर बटन, गोल्डन बटन के लिए बनाई यह योजना

Farrukhabad: गांव में युवक ने पाया यूट्यूब का सिल्वर बटन, गोल्डन बटन के लिए बनाई यह योजना

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में नौकरी छोड़ कर आया युवक ने यूट्यूब का सिल्वर बटन हासिल कर लिया है। जिससे परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर है। अपने यूट्यूब चैनल में इमोशनल और कॉमेडी के साथ भक्ति के वीडियो की पोस्ट करते हैं।

फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद भटकुर्री निवासी 26 वर्षीय सुजीत कुमार उर्फ राज सक्सेना ने राजशार्ट52 के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया। जिसमें उसने भक्ति से संबंधित कई शॉर्ट्स पोस्ट किए। जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है। इसके साथ ही देशभक्ति, कॉमेडी और इमोशनल शॉर्ट फिल्म भी पोस्ट की गई है।

इस संबंध में सुजीत ने बताया कि बीएससी पढ़ाई करने के बाद व नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी करने लगा। कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान उसे अपने गांव वापस आना पड़ा। जिसके बाद उसने एक यूट्यूब चैनल बनाया। उसके पोस्ट को लोगों ने काफी पसंद किया और 1 वर्ष में उन्होंने सिल्वर बटन हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: Etawah: "मैं बड़ा कि तू बड़ा" को लेकर फायरिंग, पत्थरबाजी, 15 गिरफ्तार, एसएसपी ने कहा संप्रदायिक तनाव नहीं

गोल्डन बटन के लिए कर रहे कार्य

अपने आगे की योजनाओं के संबंध में सुरजीत ने बताया कि वह गोल्डन बटन के लिए काम कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शुरुआत में घरवालों ने दी उनके कार्य को पसंद नहीं किया। लेकिन सिल्वर बटन मिलने के बाद घर वाले खुश हैं।