
Farukhabad cold storage: 32 कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने की जगह खाली
उत्तर प्रदेश में सब्जियों का राजा आलू चर्चा में बना हुआ है। अच्छी पैदावार के कारण आलू की कीमत घट गई है। भंडारण को लेकर तमाम प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। प्रशासन कोल्ड स्टोरेज के लगातार निरीक्षण कर जमीनी हकीकत को देख रहा है। कोल्ड स्टोरेज संचालकों को निर्देशित किया गया है कि जगह खाली होने के बाद भी यदि किसानों से आलू नहीं लिया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
फर्रुखाबाद में आलू की पैदावार अच्छी होती है। जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया गया है। यहां पर कुल 95 कोल्ड स्टोरेज है। जिनमें 61 कोल्ड स्टोरेज अपनी क्षमता के अनुरूप आलू भर चुके हैं। शेष बचे 32 कोल्ड स्टोरेज में अभी भी जगह खाली है। एक में तो मात्र 11 प्रतिशत ही आलू रखा गया है।
उद्यान विभाग ने जानकारी दी
उद्यान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले की दो कोल्ड स्टोरेज में आलू के भंडारण का कार्य नहीं हुआ है। जबकि श्री राम कोल्ड स्टोरेज पंचाल घाट और काश्तकार कोल्ड स्टोरेज फतेहगढ़ में आलू भंडारण कि काफी जगह खाली है।
जिले में अब तक 8 लाख 47 हजार 558 मिट्टी टन आलू कोल्ड स्टोरेज हो चुका है। जबकि 70 हजार 690 मिट्टी आलू रखने की जगह खाली है। जिला आलू एवं शाक भाजी विकास अधिकारी आरएन वर्मा ने कहा कि आलू व्यापारियों को कोई परेशानी होती है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।
Published on:
23 Mar 2023 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
