24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद: राज्य स्तरीय भू माफिया के दो भाइयों पर पुलिस का शिकंजा, गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद में भू माफिया अनुपम दुबे के भाइयों के खिलाफ भी पुलिस ने शिकंजा कर दिया है। जिनके खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है।‌

less than 1 minute read
Google source verification
फर्रुखाबाद: राज्य स्तरीय भू माफिया के दो भाइयों पर पुलिस का शिकंजा, गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद: राज्य स्तरीय भू माफिया के दो भाइयों पर पुलिस का शिकंजा, गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बसपा नेता डॉ अनुपम दुबे के भाई पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है। जिसके खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि गैंग लीडर ने कूट रचित दस्तावेज तैयार करके शास्त्र लाइसेंस लिया है। अनुपम दुबे आगरा जेल में बंद है। जबकि ब्लॉक प्रमुख भाई हरदोई जेल में निरूद्ध है। एसपी ने बताया कि 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। जिसके मकान पर कुर्की की नोटिस चश्मा की गई है। जबकि फरार भाई की तलाश पुलिस कर रही है।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कसरत्ता निवासी अनुराग दुबे और डब्बन और अमित दुबे उर्फ बब्बन के खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी अमरपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि अनुराग दुबे ने लीडर के रूप में अपने भाई अमित के साथ गैंग बनाया है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अनुराग दुबे और अमित दुबे ने शास्त्र लाइसेंस भी बनवा लिया। गिरोह के आतंक के कारण कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ गवाही भी नहीं देता है।

ब्लॉक प्रमुख हरदोई जेल में बंद

अनुराग दुबे की तलाशी में पुलिस जगह-जगह दबिस मार रही है। जबकि ब्लॉक प्रमुख अमित दुबे हरदोई जेल में बंद है। फरार अनुराग दुबे के ऊपर एसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। मकान को कुर्क करने के लिए नोटिस की चश्मा कर दी गई है।