31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2024: जल शक्ति मंत्री का बड़ा बयान, मुसलमानों को लेकर कहीं यह बातें

लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव प्रचार को धार देने के लिए जल शक्ति मंत्री फर्रुखाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने मुसलमान को लेकर बड़ी बात कही। बोले जनता चुनाव लड़ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह फर्रुखाबाद में

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

Lok Sabha Elections 2024 Farrukhabad Loksabha election 2024 Muslims उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद पहुंचे जल शक्ति मंत्री ने मुसलमान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुसलमानों के वोट भी प्रधानमंत्री को मिलेंगे। जनता ने तय कर लिया है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। स्वतंत्र देव सिंह बीजेपी कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा राष्ट्रवाद और विकास है। हमारे लिए राजनीति एक मिशन है। बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दे रही है। ‌

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: केरल निवासी हाजी के साथ सपा समर्थकों ने निकाला जुलूस, 110 पर मुकदमा

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दे रही है। इस बार मुसलमानों के वोट भी बीजेपी को मिलेंगे। हम उन लोगों के लिए भी विकास का कार्य करते हैं। जो बीजेपी को वोट नहीं देते हैं।

बीजेपी ने निवर्तमान सांसद को दिया टिकट

आपको बताते चलें भाजपा ने वर्तमान सांसद मुकेश राजपूत को एक बार फिर टिकट दिया है। जो पिछले 10 सालों से लगातार लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।‌ बैठक में जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, शिव महेश दुबे, हिमांशु गुप्ता, दिनेश कटियार सहित बीजेपी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Story Loader