scriptलोकसभा चुनाव 2024: केरल निवासी हाजी के साथ सपा समर्थकों ने निकाला जुलूस, 110 पर मुकदमा | Supporters took out a procession with Haji of Kerala, case registered | Patrika News
कानपुर

लोकसभा चुनाव 2024: केरल निवासी हाजी के साथ सपा समर्थकों ने निकाला जुलूस, 110 पर मुकदमा

कानपुर देहात में केरल से आए हाजी के साथ उनके समर्थकों ने जुलूस निकाल लिया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की।‌ थाना में आदर्श आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। ‌

कानपुरMar 21, 2024 / 10:30 pm

Narendra Awasthi

लोकसभा चुनाव 2024: केरल निवासी हाजी के साथ सपा समर्थकों ने निकाला जुलूस, 110 पर मुकदमा

जुलूस में शामिल सपा समर्थक

कानपुर देहात में केरल से आए हाजी ने रोजा इफ्तार की अनुमति ली थी। लेकिन उनके समर्थकों ने जुलूस निकाल लिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन ने इसे धारा 144 और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना। स्थानीय थाना में पुलिस ने 10 नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कड़ाई से किया जाएगा। मामला रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें

एलआईसी अमृत बाल योजना: मिलता है गारंटी युक्त बोनस, लोन की सुविधा भी उपलब्ध

रसूलाबाद कस्बा में केरल से हाजी सियाब आए थे। यह क्षेत्र कन्नौज लोकसभा में आता है। आयोजकों ने प्रशासन से रोजा इफ्तार की अनुमति ली। चर्चा है कि इसके पहले हाजी सियाब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिल चुके थे। जिसके बाद अखिलेश यादव के समर्थकों में गजब का उत्साह था। रोजा इफ्तार के दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंच गए‌‌। हाजी सियाब को लेकर जुलूस निकाल लिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। ‌

क्या कहते हैं एसपी?

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि भीड़ रसूलाबाद चौराहे तक आ गई। इस दौरान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। जो आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन है। इस संबंध में रसूलाबाद थाना में संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कानूनी कारवाई की जाएगी। ‌

Home / Kanpur / लोकसभा चुनाव 2024: केरल निवासी हाजी के साथ सपा समर्थकों ने निकाला जुलूस, 110 पर मुकदमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो