
Farrukhabad news: बीजेपी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या से जुड़ा है जीवा का नाम, जानें पूरा मामला
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पूर्व मंत्री वह भाजपा के कद्दावर नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या पर एक बार फिर चर्चाओं का दौर जारी है। आज चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। आपको बता दें लखनऊ के sc-st कोर्ट में संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की वकील के वेश में आए युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसकी गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई पड़ रही है।
बीजेपी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या 10 फरवरी 1997 को हुई थी। जब पूर्व मंत्री तिलक समारोह से वापस आ रहे थे। जब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना फर्रुखाबाद के लोहाई रोड की है। ताबड़तोड़ हुई गोलीबारी में गनर बृजकिशोर तिवारी की भी मौत हो गई थी। घटना में कार चालक शेर सिंह को भी चोटें आई थी।
ब्रह्मदत्त द्विवेदी के भतीजे सुधांशु दत्त द्विवेदी की तहरीर पर बीते 10 फरवरी 1997 को मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को दे दी गई थी। सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि हत्यारोपी 3 दिन पहले ही फर्रुखाबाद पहुंचकर रेकी की थी। जो पूर्व विधायक विजय सिंह के संपर्क में था। जांच में 8 लोगों के नाम सामने आए थे। जिनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। ट्रायल कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा और विजय सिंह को हत्या और हत्या के प्रयास का दोषी पाया। अपने आदेश में ट्रायल कोर्ट ने दोनों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। विजय सिंह बांदा जेल में तो जीवा लखनऊ के जिला जेल में बंद था।
यह भी पढ़ें: Weather Alert: मानसून के आने में देरी, मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर जारी किया अलर्ट
उम्र कैद की सजा काट रहे संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। एक ने लिखा काम तमाम हो गया जय श्री राम, तो कोई लिखता है जब तक सूरज चांद रहेगा ब्रह्मदत्त द्विवेदी का नाम रहेगा। राजनीतिक प्रक्रिया नहीं आ रही है
Published on:
08 Jun 2023 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
