
शोहदे को मोबाइल नंबर मांगना पड़ा महंगा, छात्राओं ने लात घुसों से कर दी पिटाई
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में मोबाइल नंबर मांगना एक मनचले को उस समय भारी पड़ गया। जब छात्राओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो जमकर वायरल हो रहा है। लोग छात्राओं की बहादुरी पर कमेंट कर रहे हैं। सीओ सिटी ने कहा कि किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।
वायरल वीडियो फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित सिंधी कॉलोनी का बताया जा रहा है। राजस्थान पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो छात्राएं एक युवक की पिटाई कर रही हैं। जबकि तीसरी छात्रा साइकिल लेकर पास ही खड़ी है।
शोहदे ने कई बार मांगा मोबाइल नंबर
बताया जाता है तीन छात्राएं कोचिंग पढ़ कर अपने घर वापस आ रही थी। रास्ते में बाइक सवार एक किशोर उन्हीं छात्राओं से मोबाइल नंबर मांगने लगा। पहले तो छात्राओं ने किशोर की बातों को अनसुना कर दिया। लेकिन बार-बार दोहराए जाने पर दो छात्राएं गुस्सा गई और किशोर को पकड़ लिया। जिसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
दो छात्राओं ने लात घुसों का जमकर किया इस्तेमाल
तीसरी लड़की छोड़ने की बात कर रही थी। लेकिन बाकी दो छात्राओं ने लात घुसों का जमकर इस्तेमाल किया। मनचले शोहदे की पिटाई के वीडियो पर तमाम प्रकार के कमेंट आ रहे हैं और लोग लड़कियों की बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं।
दोनों पक्षों में से किसी ने नहीं दी तहरीर
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि दोनों पक्षों से उन्हें किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। मारने वाली छात्राएं और मार खाने वाला किशोर भी नाबालिग है। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Published on:
10 Feb 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
