2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद

पिता व दादी करते थे पिटाई, नन्ही बच्ची पहुंची थाने, मासूम ने जो कहा उससे पुलिस के उड़े होश

फर्रूखाबाद में पिता व दादी की पिटाई से क्षुब्ध एक बालिका अपने घर से निकल गई।

Google source verification

फर्रूखाबाद. फर्रूखाबाद में पिता व दादी की पिटाई से क्षुब्ध एक बालिका अपने घर से निकल गई। वह रास्ता भटक जाने से सेन्ट्रल जेल चैराहे पर पहुंच गई। वहां आस पास के लोगों ने जब बच्ची को रोते देखा तो सूचना 112 पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को लेकर छोटी जेल चैराहे तक पहुंची। यहां से बच्ची को महिला थाने भेज दिया गया। जानकारी होने पर उसकी दादी वहां पहुंच गई। लेकिन वह अपनी दादी के साथ जाने को तैयार नहीं हुई।

मामले की जानकरी कन्नौज में बालिका की मां को दी गई तो वह थाने पहुंची। जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत सिविल लाइन मडैया के रहने बाले जितेन्द्र की 6 वर्षीय पुत्री पायल रविवार सुबह अपने घर से अकेले बाहर चली गई। रास्ता भटकने के कारण वह रोने लगी, आस पास लोगों ने देखा तो उससे पूछताछ की। इस पर बच्ची ने बताया कि वह उसकी मां छिवरामऊ में रहती है। यहां घर पर उसे पिता व दादी उसके व मां के साथ मारपीट करते हैं। इससे परेशान होकर मां अपने मायके चले गई थी। बच्ची ने बताया कि वह मां से मिलने के लिए घर से चली आई थी। इस पर आस पास के लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर की। पुलिस बालिका पायल को लेकर जिला जेल चैराहे पर पहुंची। लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंच सकी। जानकारी पर वहां पायल की दादी मीरा देवी पहुंच गई। लेकिन पायल ने दादी के साथ जाने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने बालिका को महिला थाने भेज दिया। जहां महिला थानाध्यक्ष विनीता सारथी ने छिवरामऊ निवासी उसकी मां को सूचना दी। मां के आने के बाद बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।