12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 एसपी का बड़ा कदम, 23 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फर्रुखाबाद पुलिस में बड़ा परिवर्तन किया गया है। एसपी ने 23 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 एसपी का बड़ा कदम, 23 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस अधीक्षक ने 23 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है। पुलिस लाइन भेजे जाने वालों में प्रधान आरक्षी के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। जिसमें कोतवाली के आरक्षित तेजवीर सिंह भी शामिल है। लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष और शांति पूर्व के कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने यह कदम उठाया है। ‌

यह भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर: आज से शुरू हो रहा है रोजगार मेला, 1 मार्च तक चलेगा

पुलिस लाइन भेजे जाने वालों में सदर कोतवाली से हिमांशु, फतेहगढ़ कोतवाली से आर्य चौधरी, चालक रामसेवक, मऊ दरवाजा थाना से प्रधान आरक्षी ललित कुमार, पंकज कुमार, भूपेंद्र सिंह, योगेश बाबू को भी लाइन से संबंद्ध कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कादरी गेट थाना से दीवान सत्येंद्र कुमार, अनिल कुमार, कमालगंज थाना से दीवान शिव प्रताप, विश्वेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र, अमरदीप कुमार, नागेंद्र को पुलिस लाइन लाया गया है।

कई पर हुई कार्रवाई

मोहम्मदाबाद कोतवाली के सिपाही रोहित कसाना, शोभित चौहान, सौरभ धीमान और नवाबगंज थाना के चालक सुरेश चंद्र को भी पुलिसगंज लाइन से लाया गया है। लाइन हाजिर होने वालों में राजेपुर थाना के दीवान चंद्रशेखर राजपूत, अंकुर कुमार शमशाबाद थाना के सिपाही मो. सलीम अहमद, चालक सूरज सिंह भी शामिल है। इनमें अधिकांश ऐसे सिपाही है।‌ जो आए दिन चर्चा में बने रहते थे।