28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माफिया अनुपम दुबे के साथी वकील की 7 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, इन तीन के खिलाफ दर्ज था मुकदमा

Farrukhabad Mafia Anupam Dubey fellow lawyer property confiscated फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी ने माफिया अनुपम दुबे के साथी वकील के खिलाफ आदेश जारी किया है जिसके अनुसार वकील की 7 करोड रुपए की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

Farrukhabad Mafia Anupam Dubey fellow lawyer property confiscated उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिला मजिस्ट्रेट ने माफिया अनुपम दुबे के साथी वकील की 7 करोड़ की चल और अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को यह आदेश दिया है। माफिया अनुपम दुबे के साथी वकील शिव प्रताप उर्फ चीनू के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इस मामले में फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी हरि श्याम सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव परिया और शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू निवासी पांचाल घाट शामिल थे। मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा के डीएनए पर सवाल उठाया, बोले- सत्ता के संरक्षण में जनता को लूटने का काम

Farrukhabad Mafia Anupam Dubey fellow lawyer property confiscated फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने वकील शिव प्रताप उर्फ चीनू के खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत कार्रवाई की थी। डीएम ने वकील के खिलाफ आदेश दिया है। जिसके अनुसार शिव प्रताप उर्फ चीनू की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया जाएगा। जिसकी कुल कीमत 7 करोड रुपए बताई गई है।

तीन के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा

Farrukhabad Mafia Anupam Dubey fellow lawyer property confiscated इस संबंध में फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी हरि श्याम सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें अनुपम दुबे के साथ संजीव परिया और शिव प्रताप सिंह चीनू भी शामिल थे। संजीव परिया की बीते 18 जून को शाहजहांपुर की जेल में मौत हो चुकी है। जबकि अनुपम दुबे मथुरा जेल में बंद है। जबकि शिव प्रताप सिंह चीनू ने आत्म समर्पण कर दिया था। उसके बाद उन्होंने जमानत ले ली। जिलाधिकारी ने सुनवाई के बाद शिव प्रताप सिंह चीनू के खिलाफ आदेश दिया है।

Story Loader