
Farrukhabad Mafia Anupam Dubey fellow lawyer property confiscated उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिला मजिस्ट्रेट ने माफिया अनुपम दुबे के साथी वकील की 7 करोड़ की चल और अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को यह आदेश दिया है। माफिया अनुपम दुबे के साथी वकील शिव प्रताप उर्फ चीनू के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इस मामले में फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी हरि श्याम सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव परिया और शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू निवासी पांचाल घाट शामिल थे। मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
Farrukhabad Mafia Anupam Dubey fellow lawyer property confiscated फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने वकील शिव प्रताप उर्फ चीनू के खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत कार्रवाई की थी। डीएम ने वकील के खिलाफ आदेश दिया है। जिसके अनुसार शिव प्रताप उर्फ चीनू की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया जाएगा। जिसकी कुल कीमत 7 करोड रुपए बताई गई है।
Farrukhabad Mafia Anupam Dubey fellow lawyer property confiscated इस संबंध में फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी हरि श्याम सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें अनुपम दुबे के साथ संजीव परिया और शिव प्रताप सिंह चीनू भी शामिल थे। संजीव परिया की बीते 18 जून को शाहजहांपुर की जेल में मौत हो चुकी है। जबकि अनुपम दुबे मथुरा जेल में बंद है। जबकि शिव प्रताप सिंह चीनू ने आत्म समर्पण कर दिया था। उसके बाद उन्होंने जमानत ले ली। जिलाधिकारी ने सुनवाई के बाद शिव प्रताप सिंह चीनू के खिलाफ आदेश दिया है।
Updated on:
08 Sept 2024 08:20 pm
Published on:
08 Sept 2024 07:49 pm

बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
