
एक बिस्कुट का पैकेट बनता था बस यात्रियों के लूट का कारण, एसपी ने किया पड़े गिरोह का खुलासा
उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त बस यात्रियों को नशीला बिस्कुट खिलाकर लूट लेते थे। अभियुक्तों के पास से लूटा गया मोबाइल, आधार कार्ड, नशीली दवाइयां भी बरामद हुई है।
एसपी ने बताया गिरोह के सदस्य बस यात्रियों को पहले से ही टारगेट कर लेते थे। यात्रा के दौरान दोस्ती बनाते और बातचीत के दौरान बिस्कुट का पैकेट खाने के लिए देते थे। खाने के बाद यात्री बेहोश हो जाता था। जिनका समान लेकर यह लोग अगले स्टेशन पर उतर जाते थे।
बहुत सावधानी से तैयार करते थे बिस्कुट का पैकेट
एसपी ने बताया कि बिस्कुट के पैकेट को जहरीला बनाने में काफी सावधानी बरतते थे। पैकेट को खोलने के बाद अंदर नशीला पदार्थ कोकीन डाल कर अच्छी तरह से पैकेट को बंद कर देते थे। जिससे की यात्री को किसी प्रकार का शक ना हो।
सौरव शुक्ला के ऊपर 23 मुकदमें
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अंतर्जनपदीय जहरखुरानी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार हुए हैं। दो मौके से भागने में सफल रहे। जिनमें सतीश शर्मा और नरेंद्र शामिल है। जो गिरोह के मुख्य सरगना है। अभियुक्तों को फर्रुखाबाद के शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
गिरफ्तार अभियुक्तों में सौरव शुक्ला पुत्र हरीश चंद्र शुक्ला निवासी राजीव नगर कोतवाली मोहम्मदाबाद फतेहगढ़, दलबीर शाक्य पुत्र सीताराम शाक्य, संजय जाटव पुत्र उजागर सिंह निवासी गण छिबरामऊ कन्नौज, जीतू चौहान पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी नारायणपुर जसमई बेवर मैनपुरी शामिल है। किसी ने बताया कि सभी सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
27 Feb 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
