13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बड़ा बयान, बोले-अदालती स्टे से विकास कार्य बाधित

Minister Jaiveer Singh said development work hampered due to court stay फर्रुखाबाद पहुंचे जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने विकास कार्यों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा की अदालत स्टे विकास कार्यों में बाधा बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
योगी सरकार के 8 साल पूरे पर आयोजित कार्यक्रम

Minister Jaiveer Singh said development work hampered due to court stay फर्रुखाबाद में यूपी सरकार की 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रभारी, पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को इनायत बोले फर्रुखाबाद में नीम करोली धाम को विकसित किया जाएगा। संकिसा को पर्यटन स्थल बनाने की सिफारिश की गई है। कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की घोषणा: 28 मार्च को सार्वजनिक अवकाश, चेटीचंड 30 मार्च को

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में प्रदेश सरकार की 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए। जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने स्टालों का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल में प्रदेश सरकार ने जनहित में कार्य किए हैं। गरीबों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री आवास दिए गए, गरीब लड़कियों की शादी के लिए भी अनुदान दिया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, सदर विधायक सुनील दत्त द्विवेदी, नागेंद्र सिंह राठौड़, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, कायमगंज विधायिका सुरभि गंगवार भी मौजूद थी। जिलाधिकारी ने जनपद प्रभारी मंत्री का स्वागत किया पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। ‌

जयवीर सिंह ने बताया -

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश संविधान के अनुसार चल रहा है। बहुत से ऐसे मामले जो जनहित और लोकहित के हैं। हम लोगों की विकास के साथ आगे बढ़ाने की योजना है। जिस पर न्यायालय के स्टे का असर पड़ रहा है। उन रूकावटों के कारण समुचित रूप से विकास नहीं हो पा रहा है। ओवैसी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं के सवाल पर जयवीर सिंह ने कहा कि अब तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होगी। अब सनातन धर्म ही चलेगा।