28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farrukhabad: मामूली विवाद में छोटा भाई ने की बड़े की हत्या, पत्नी की भी घायल, मचा कोहराम

फर्रुखाबाद में छोटे भाई के हमले से बड़े भाई की मौत हो गई। दिवाली पर हुई इस घटना से घर में कोहराम मच गया अब पुलिस छोटे भाई सहित अन्य की तलाश कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Farrukhabad: मामूली विवाद में छोटा भाई ने की बड़े की हत्या, पत्नी की भी घायल, मचा कोहराम

Farrukhabad: मामूली विवाद में छोटा भाई ने की बड़े की हत्या, पत्नी की भी घायल, मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में नाली को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान चली लाठी में बड़े भाई की मौत हो गई। जबकि छोटे भाई का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है‌। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों पक्षों से बातचीत की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर टीलिया गांव का है।

मोहल्ला निवासी श्री कृष्णा और उसके बड़े भाई रामकिशन के बीच आए दिन तनाव बना रहता था। शेर सिंह ने बताया कि घर के पास से नाली बहती है। जो दोनों के घर के सामने से गुजरती है। नाली अक्सर ओवरफ्लो हो जाती थी। जिससे दोनों ही परिवारों में विवाद बना रहता है। बीते शनिवार की शाम को भी नाली के ओवरफ्लो के कारण दोनों भाइयों में विवाद हो गया। श्री कृष्ण ने रामकिशन पर हमला बोल दिया।

महिलाएं भी घायल

शोर शराब सुनकर मौके पर पहुंची घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। जिससे सिया देवी को भी चोट आई है। घायल रामकिशन और सिया देवी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: इटावा डुप्लीकेट पेसमेकर मामला: मरे व्यक्तियों के पेसमेकर का भी किया गया दोबारा इस्तेमाल, जांच में खुलासा

क्षेत्राधिकारी ने बताया

मृतक बेटे में घटना की जानकारी पुलिस को दी। चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने पर कायमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मृतक परिजन की तकरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या आरोपियों की तलाश की जा रही है।