उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जमानत पर छूट कर आए अपराधियों का थाना स्तर पर सत्यापित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि डकैती, लूट, चोरी, गोकशी आदि मामलों में गिरफ्तार अपराधी जेल से छूटकर बाहर घूम रहे हैं। उनके विषय में जानकारी प्राप्त की जा रही है। अपराध की दुनिया छोड़ चुके लोगों से पुलिस की मदद करने को भी कहा जा रहा है।