17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के चार सालों में अभी तक जनता को है भरोसा, पैसे वालों को हो रही दिक्कत

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के बाद अभी भी जनता को पूरा भरोसा है।

2 min read
Google source verification
people still believe on Modi sarkar in up

मोदी सरकार के चार सालों में अभी तक जनता को है भरोसा, पैसे वालों को हो रही दिक्कत

फर्रुखाबाद. केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के बाद जब जिले की जनता से बातचीत की गई। जो मध्यम वर्ग के लोग है। उनका मानना है कि मोदी की जो भी योजनाएं है वह दूरगामी है। जिसमें सौरभ कश्यप से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि केंद्र की सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई है वह उनको पसंद नहीं आ रही है।

जीएसटी लगने से पैसे वालों को हो रही दिक्कत

जो लोग अपने घर से मजबूत है। जिन गरीबों के पास गाड़ी नहीं है उन्हें डीजल व प्रट्रोल की महंगाई से क्या मतलब दूसरी तरफ उनको खाने पीने की जरूरत पड़ती है वह सस्ती है। किसी भी गरीब आदमी से बात करो तो वह पहले जितनी मेहनत कर रहा वह आज भी कर रहा है। जीएसटी लगने से पैसों वालों बहुत बड़ी दिक्कत हो रही है क्योंकि उन्हें पाई पाई का हिसाब देना पड़ रहा है। पहले आसानी से टैक्स चोरी हो जाता था लेकिन अब मेहनत करनी पड़ती है।

सबसे बड़ी उपलब्धि यह है

मदन सिंह चौहान का कहना है कि मोदी ने जो भी योजनाएं चालू की हैं वह दूरगामी हैं आने वाले सालों में इसका असर देश की जनता में दिखाई देगा। सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने देश की फौज को आतंकवादियों को मारने के लिए जो खुली छूट दी है उससे उनके हौसले पस्त हो गए है। दूसरी तरफ सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले बहुत ही सही साबित हुए है। विदेश नीति से विश्व में भारत वर्ष को एक नई पहचान मिली है। विश्व के अनेकों देशों में जहां जहां भारतीय मूल के लोग रहते हैं। वहीं उद्योगपति है उनको अपने देश में वहीं उद्योग लगाकर अपने देश को मजबूत करने की गुजारिश की थी।

पूरे परिवार में खुशी की लहर

देश का प्रधानमंत्री जिसका परिवार साधरण हो फिर भी लोग उसको गलत बताएं तो उसके साथ नाइंसाफी होगी। जिले के लिए अभी कांग्रेस सरकार ने बादे किये लेकिन एक भी ओवरब्रिज नहीं पास कराया लेकिन भाजपा सरकार ने पांच ओवरब्रिज पास कराकर आने वाले समय में जाम से निजात मिलेगी। जिन गरीबों ने कभी गैस की कामना नहीं की थी आज उनके घर मे गैस सिलेंडर है। सबसे बड़ी मुहिम की गुंडा माफियाओं पर कार्रवाई दिखाई दे रही है। वह गरीब जिनके पास पांच बीघा खेत था लेकिन दबंग कब्जा किए हुए थे। उनको वह खेल मिल जाने से उनके पूरे परिवार में खुशी की लहर है।