18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान भारत योजना की सूची में हुई भारी गड़बड़ी, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कराया अवगत

आयुष्मान भारत योजना में भारी मात्रा में अपात्रों का चयन किया गया है।

2 min read
Google source verification
big scam in Ayushman Bharat list in hindi news

आयुष्मान भारत योजना की सूची में हुई भारी गड़बड़ी, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कराया अवगत

ललितपुर. सरकार द्वारा संचालित जन हितेषी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है या नहीं इसकी जिम्मेदारी सरकार के अधिकारियों के साथ साथ एक अच्छे नागरिक की भी होती है और अगर उन योजनाओं में कोई गड़बड़ झाला किया जा रहा है तो इसकी सूचना प्रदेश के मुखिया को देना अनिवार्य हो जाती है। यही एक सच्चे नागरिक जन प्रतिनिधि ने किया। ताजा मामला नगर पंचायत तालबेहट का है। तालबेहट नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता सोनी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर अवगत हुए मांग की कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत तालबेहट की जो सूची बनाई गई है उसमें भारी मात्रा में अपात्रों का चयन किया गया है।

योजनाओं में गड़बड़ झाले का लगाया आरोप

उनका कहना है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रुप से कमजोर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज कराया जाना शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि तालबेहट में गरीब एवं पात्र लोगों का चयन करके न केवल उन्हें इस योजना से वंचित रखा गया है बल्कि अपात्रों को इस योजना के लिए सूची में शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री से किया अनुरोध

उन्होंने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया है कि इस योजना के अंतर्गत तालबेहट की पुनः सर्वे कराया जाए और वास्तविक लोगों तक प्रधानमंत्री जी की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पहुंचाया जाए।

जांच की उठाई मांग

जैसे ही आयुष्मान योजना में गड़बड़ी की बात सामने आई वैसे ही उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया साथ ही साथ उन्होंने मांग की कि तालबेहट का सर्वे कर सूची बनाने वाली एजेंसी की जांच कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आता भी है या नहीं और मामला संज्ञान में आने के बाद उस पर क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है।