20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farrukhabad news: पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चार चोटें, दूसरे में एक भी नहीं, एसपी ने किया खुलासा

फर्रुखाबाद में उल्टी के छींटें पड़ने के बाद हुई पथराव की घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई थी। पुलिस जांच में यह आरोप झूठा पाया गया। पीएम रिपोर्ट में चोट के निशान आने से पुलिस महकमे में हड़कंप बच गया। इसके बाद दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Farrukhabad news: पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चार चोटें, दूसरे में एक भी नहीं, एसपी ने किया खुलासा

Farrukhabad news: पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चार चोटें, दूसरे में एक भी नहीं, एसपी ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में उल्टी के छींटें पड़ने के कारण हुई पथराव की घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई थी। लेकिन पुलिस जांच में मामला झूठा पाया गया। पुलिस के निरीक्षण के दौरान मौके पर पथराव की किसी प्रकार के निशान नहीं मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चार चोटों की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस को शक हुआ और दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस की सूझबूझ से आरोपी बनाए गए 9 लोग निर्दोष पाए गए। ‌

एसपी विकास कुमार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कायमगंज थाना क्षेत्र में बीते 3 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली उल्टी के छींटें पड़ने से दो परिवारों में विवाद हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं मिला।‌ सब कुछ ठीक था। पुलिस को एक बार फिर जानकारी मिली कि पथराव की घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लेकिन पथराव की किसी प्रकार के प्रमाण नहीं मिले।

यह भी पढ़ें: Etawah news: युवती को जीजा के साथ शराब पीना पड़ा मंहगा, दोस्तों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

एसपी विकास कुमार ने बताया

एसपी विकास कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चार चोटों के विषय में जानकारी दी गई। शक के आधार पर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए जा रही बॉडी को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई। डॉक्टर के पैनल और वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें एक भी चोट का निशान नहीं आया। पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट झूठी पाई गई। एसपी ने बताया कि पुलिस की सोच-बुझ और उच्च तकनीक का इस्तेमाल करके नामजद कराए गए 9 आरोपियों को बचाया गया।