
लडक़ी के लिए इंस्पेक्टर ने मांगे 25 हजार, आपत्तिजनक हरकत का वीडियो वायरल
फर्रुखाबाद. खाकी वर्दी की हनक में एक इंस्पेक्टर ने परेशान बाप के सामने उसकी नाबालिग लडक़ी की कीमत बताकर रकम का इंतजाम करने का फरमान जारी कर दिया। फूल जैसी मासूम बिटिया के लिए दर-दर भटकते बाप ने जैसे-तैसे 20 हजार रुपए का जुगाड़ किया, लेकिन पांच हजार कम होने के कारण खाकी वर्दी ने बेबस बाप को डांटकर भगा दिया। पिता को मालूम है कि उसकी बेटी को कहां और किसके संरक्षण में रखा गया है, बावजूद इंस्पेक्टर बिटिया को घर वापस भेजने के लिए सौदेबाजी पर उतारू है। ऐसे विकट हालात में बाप ने आखिरकार पुलिस इंस्पेक्टर की आपत्तिजनक बातचीत और सौदेबाजी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। खाकी वर्दी के दामन पर छींट आईं तो बड़े हाकिमों ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। मामला फर्रुखाबाद के जहानगंज का है।
चार महीने से गायब है हाईस्कूल की छात्रा
पड़ताल में सामने आया है कि जहानगंज इलाके के एक गांव के किसान की बेटी पांच फरवरी को हाईस्कूल का प्रवेशपत्र लेने घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। इधर-उधर खोज-खबर करने पर किसान को बेटी का सुराग नही मिला। इसी दरम्यान उसे किसी ने बताया कि गांव के आरिफ ने उसकी बेटी को बहला-फुसला कर भगाया है। जल्द ही आमिर भी गांव छोडकऱ भागने वाला है। किसान को मालूम हुआ कि इस मामले में आमिर के पिता और भाई भी शामिल हैं। ऐसे में किसान ने आरिफ, उसके पिता, मां व भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच में पता चला कि लडक़ी को कन्नौज के एक रिश्तेदार के घर में रखा गया है। जहानगंज इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर ने कुछ लोगों को पकड़ा और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। आरोप है कि लडक़ी को भगाने वालों से डील होने के बाद तोमर ने ऐसा किया है।
इंस्पेक्टर को पांच हजार कम कबूल नहीं
लडक़ी के पिता का आरोप है कि बिटिया के बारे में इंस्पेक्टर को पूरी जानकारी है। ऐसा तोमर ने खुद बताया है, लेकिन बरामदगी के लिए उन्हें 25 हजार रुपए चाहिए। किसान ने इतनी रकम का इंतजाम करने में बेबसी जताई तो इंस्पेक्टर ने लडक़ी की कीमत बताना शुरू कर दिया। आखिरकार जैसे-तैसे किसान ने 20 हजार रुपए का जुगाड़ किया, लेकिन तोमर ने 25 हजार से नीचे की रकम को हाथ भी नहीं लगाया। किसान ने मोहलत मांगी तो तोमर ने 20 हजार रखकर एक सप्ताह में पांच हजार लेकर आने के लिए कहा। इसके बाद किसान ने उधार मांगकर पांच हजार रुपए का इंतजाम किया, लेकिन इंस्पेक्टर को देते समय वीडियो भी बना लिया।
वीडियो वायरल होते ही इंस्पेक्टर निलंबित, अफसर शर्मसार
लडक़ी की कीमत का वीडियो वायरल होते ही फतेहगढ़ के एसपी अतुल शर्मा ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर मामले की एएसपी को जांच के लिए कहा है। इस मामले में इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने रुपये नहीं लिए हैं, बल्कि छात्रा को बरामद करने के लिए किराए पर गाड़ी मंगाई थी, इसी किराए को चुकता करने के लिए किसान से कह रहे थे। इस मामले में एसपी अतुल शर्मा का कहना है कि उन्होंने खुद वीडियो देखा है, किराये की गाड़ी का मामला नहीं लगता है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
Published on:
17 Jun 2018 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
