
International Hindu Council founder Praveen Togadia reached Farrukhabad उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश में के हिंदुओं की रक्षा के लिए कदम उठाए। वहां रोज हिंदुओं की हत्या हो रही है। आज हिंदू खतरे में है। संभल, उत्तराखंड में पुलिस पर हमला हुआ है, नूपुर शर्मा घर से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। बांग्लादेश में हिंदू रोज मारा जा रहा है। प्रवीण तोगड़िया कुंभ मेले के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फर्रुखाबाद आए थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 2025 के जनवरी में तीर्थराज प्रयाग में 12 साल का महाकुंभ लगने जा रहा है। यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला है। जिसमें करोड़ों की संख्या में लोग एकत्र होंगे। ऐसा मेला दुनिया में कहीं नहीं दिखाई पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश में हिंदू खतरे में है, नूपुर शर्मा अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रही है, पुलिस वालों पर भी हमला हो रहा है, बांग्लादेश में हर दिन हिंदू मारे जा रहे हैं। हिंदू खतरे में है, हिंदुओं को उन्होंने जागने और एक रहने की सलाह दी है।
एक सवाल के जवाब में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वह मंदिर वाले हैं और मंदिर की बात करेंगे। उन्हें मंदिर ही दिखाई पड़ता है। विपक्षी पार्टियों के हमले को उन्होंने यह कह कर जवाब दिया कि विपक्ष वाले हमारी मार्केटिंग कर रहे हैं। उनकी पब्लिसिटी भी हो रही है। इसके साथ उन्होंने हिंदुओं से तीन बच्चे पैदा करने को कहा है, खुश रहोगे। हिंदू नहीं जागा तो एक दिन गिर जाएगा।
Published on:
10 Dec 2024 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
