
IMD weather update this week मौसम विभाग ने 22 और 23 जुलाई को बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इस दौरान बूंदाबांदी भी हो सकती है। अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर पहुंच गया है। इस दौरान 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। कानपुर में 21 जुलाई को 30 प्रतिशत, 22 जुलाई को 67 प्रतिशत और 23 जुलाई को 60 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान 28 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। फर्रुखाबाद में आज रात आसमान में बादल छाए रहेंगे। बूंदाबांदी होने की संभावना है। 21 जुलाई को तापमान में कमी आएगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस हफ्ते 22 जुलाई, 23 जुलाई, 26 जुलाई, 27 जुलाई, 28 जुलाई को 60 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है।
फर्रुखाबाद में आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। बीच-बीच में तेज धूप भी निकली। पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। रात में आसमान में बादल छाए रहेंगे। देर रात 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बादल गरजने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन में 24 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। रात को आसमान में बादल छाए रहेंगे। उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार 22 जुलाई मंगलवार का तापमान 28 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। इस दौरान 45 प्रतिशत बारिश हो सकती है। बुधवार 23 जुलाई को तापमान 27 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 50 प्रतिशत बारिश हो सकती है। गुरुवार 24 जुलाई का तापमान 27 से 33 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 34 प्रतिशत बारिश हो सकती है।
25 जुलाई शुक्रवार का तापमान 27 डिग्री से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 44 प्रतिशत बारिश हो सकती है। शनिवार 26 जुलाई का तापमान 28 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 64 प्रतिशत बारिश हो सकती है। रविवार 27 जुलाई का तापमान 27 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 60 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।
Published on:
20 Jul 2025 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
