फर्रुखाबाद

आईएमडी अलर्ट: 22 और 23 जुलाई को बारिश, बादल गरजने की चेतावनी, जानें फर्रुखाबाद में इस हफ्ते मौसम

IMD weather update this week आईएमडी ने मौसम को लेकर अपडेट किया है। जिसके अनुसार 22 और 23 जुलाई को बारिश होगी। जानें फर्रुखाबाद में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा?

2 min read

IMD weather update this week मौसम विभाग ने 22 और 23 जुलाई को बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इस दौरान बूंदाबांदी भी हो सकती है। अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर पहुंच गया है। इस दौरान 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। कानपुर में 21 जुलाई को 30 प्रतिशत, 22 जुलाई को 67 प्रतिशत और 23 जुलाई को 60 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान 28 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। फर्रुखाबाद में आज रात आसमान में बादल छाए रहेंगे। बूंदाबांदी होने की संभावना है। 21 जुलाई को तापमान में कमी आएगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस हफ्ते 22 जुलाई, 23 जुलाई, 26 जुलाई, 27 जुलाई, 28 जुलाई को 60 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है। ‌

ये भी पढ़ें

शामली का एसडीएम बताने वाले को साथी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

कैसा रहेगा फर्रुखाबाद में आज रात का मौसम?

फर्रुखाबाद में आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। बीच-बीच में तेज धूप भी निकली। पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। रात में आसमान में बादल छाए रहेंगे। देर रात 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बादल गरजने की भी संभावना है।

कैसा रहेगा 21 जुलाई का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन में 24 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। रात को आसमान में बादल छाए रहेंगे। उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

कैसा रहेगा इस हफ्ते का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 22 जुलाई मंगलवार का तापमान 28 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। इस दौरान 45 प्रतिशत बारिश हो सकती है। बुधवार 23 जुलाई को तापमान 27 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 50 प्रतिशत बारिश हो सकती है। गुरुवार 24 जुलाई का तापमान 27 से 33 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 34 प्रतिशत बारिश हो सकती है।

25 से 27 जुलाई तक का मौसम?

25 जुलाई शुक्रवार का तापमान 27 डिग्री से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 44 प्रतिशत बारिश हो सकती है। शनिवार 26 जुलाई का तापमान 28 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 64 प्रतिशत बारिश हो सकती है। रविवार 27 जुलाई का तापमान 27 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 60 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश यादव पर किया बड़ा हमला, बोले- पूर्व सीएम के अंदर इतनी नफरत

Also Read
View All

अगली खबर