9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आडम्बरों के चक्कर में लोगों के ऊपर दिखाए जाते हैं भूत-प्रेत

आडम्बरों के चक्कर में लोगों के ऊपर दिखाए जाते हैं भूत-प्रेत

2 min read
Google source verification
farrukhabad

farrukhabad

फर्रुखाबाद. भारत देश की संस्कृति पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, लेकिन देवताओं के ठेकेदार अपनी-अपनी दुकानें चलाने के लिए जनता के अंदर भूत प्रेत देवी देवताओं का भय पैदा करके अपने घरों का खर्चा चला रहे है।

माघ मेला रामनगरिया पांचाल घाट गंगा तट पर लोगों की समय समय पर होने वाली परेशानियों और बीमारियों को भूत प्रेत देवताओं का साया बताकर लोगों से पैसा ऐंठते है। कभी अरदास लगाने के नाम पर कभी उनके ऊपर से उतारने के नाम पर उनका हवन आदि कार्यों के नाम पर जमकर आडम्बर फैला रहे है। यदि देवी देवता मनुष्य के शरीर के अंदर जीवित रहते प्रवेश करने लगते तो जमीन पर देवताओं को अवतार लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

जब किसी के घर में कोई बीमार हो जाती हैं तो डॉक्टर को न दिखाकर झाड़ फूंक करने वालों के पास जाते है। जब तक वह उस मरीज का झाड़ फूंक ही कराते रहते है। मरीज के अंदर की बीमारी और अधिक बढ़ जाती है। कभी समाज के अंदर शास्त्रों के अनुसार ग्रह गड़बड़ करने के कारण मनुष्य के जीवन में कुछ समय के लिए परेशानियां शुरू हो जाती है। आसपास के लोगों के कहने के कारण भूत भगाने वालों के चक्कर में पड़कर अपना कीमती समय बर्बाद करते रहते है।

कामाख्या देवी से पधारे नागा साधू का कहना है कि यदि देवी देवता लोगों के शरीर पर प्रवेश नहीं करते है। केवल अपनी अपनी दुकानें चलाने के लिए इस प्रकार से समाज को भ्रमित करने के लिए इस प्रकार के भ्रम फैला देश की जनता को गलत रास्ते दिखा रहे है।

मेरा चैलेंज है यदि कोई झाड़ फूंक करने वाला यह कर सकता है तो समाज के अंदर फैला भ्रष्टाचार को खत्म करके दिखाए। आज समाज में जो भाई चारा खत्म हो रहा है उसको बचाके दिखाए। नहीं तो समाज में आडम्बर न फैलाये जिससे समाज व देश का नुकशान होता है। मेरी सरकार से अपील भी है कि इस प्रकार से तंत्रमंत्र का ढोंग करने वालों को तत्काल जेल भेजने का प्रावधान तैयार कर ले जिससे समाज को बचाया जा सके।