31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशिक मिजाज टीचर ने की छात्राओं के साथ यह करने की कोशिश, मिला यह जवाब

जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में एक आशिक मिजाज कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी.

2 min read
Google source verification
Teacher

Teacher

फर्रुखाबाद. जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में कोचिंग में पढ़ाने वाले एक आशिक मिजाज टीचर ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी, जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों से की। फिर क्या था। उस टीचर को पकड़कर उसकी सड़क पर जमकर पिटाई करते हुए उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। इससे पहले उस टीचर को छात्रा ने जूतों की माला पहनाकर उसकी खूब पिटाई की। वहीं जिस काम के लिए कायमगंज कोतवाल जसबन्त सिंह मशहूर है, उसने वह दोबारा कर दिखाया। कोतवाल ने आरोपी टीचर को छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव ने बताया उनके प्रधानमंत्री बनने का नंबर आया तो किसने किया था विरोध, कहा- आज वो जेल में है

टीचर कर रहा था अश्लील हरकतें-

क्षेत्र के गांव अताईपुर निवासी रवीन्द्र शाक्य नगर में किराए पर जगह लेकर बी. कॉम के छात्र-छात्राओं को कोचिंग पढ़ाता है। मंगलवार को कुछ छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ मुहल्ला सधवाड़ा स्थित कोचिंग सेन्टर पर पहुंचकर टीचर की चप्पल-जूतों से पिटाई कर दी। छात्राओं का आरोप था कि टीचर ने उनसे ट्यूशन पढ़ने के समय अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी थीं। यही नहीं छात्राओें के बहलाने-फुसलाने के साथ उनका भविष्य बनाने की बात करने लगा था।

ये भी पढ़ें- सांसद-विधायक ने एक दूसरे को जूतों से पीटा, देख अखिलेश यादव ने यूं ली चुटकी, कहा - इस पार्टी को प्रत्याशी ही....

आरोपी को छुड़ा ले गए नेता-

परिजनों ने रवींद्र की पिटाई करने के बाद उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया था। पर सत्ताधारी एक नेता उसे कोतवाली से छुड़ा ले गए। शिक्षक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आरोपी टीचर को वह खोजने में लग गई।