
New Blouse Designs
New Blouse Designs: हर महिला चाहती है कि वह खास मौकों पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखे। खासतौर पर जब बात साड़ी या लहंगे जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट की हो तो सही ब्लाउज डिजाइन (New Blouse Designs) चुनना जरूरी हो जाता है। आज के मॉडर्न दौर में हर लड़कियां चाहती हैं कि वो जो भी कपड़ें पहने उसमें वो स्लिम और परफेक्ट बॉडी शेप में नजर आएं।
अगर आप चाहती हैं साड़ी या लहंगा पहनते समय पेट की चर्बी न दिखें तो कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स इसे आसानी से मैनेज कर सकते हैं। ऐसे डिजाइन्स न सिर्फ आपको स्लिम और फिट दिखाते हैं, बल्कि आपके लुक को भी अपग्रेड करते हैं। आइए जानते हैं कुछ खास ब्लाउज डिजाइन्स के बारे में जो आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं।
कॉर्सेट ब्लाउज एक ऐसा डिजाइन है, जो आपकी फिगर को खूबसूरती से उभारता है और आपको एक फॉर्मल और ग्लैमरस लुक देता है। इस ब्लाउज की खासियत हैं कि इसे लेदर, नेट, बीड्स या लेस का इस्तेमाल से बनाया जाता हैं, जो इसे और अट्रैक्टिव बनता है। इस ब्लाउज को आप पार्टी या फॉर्मल इवेंट्स के लिए पहन सकती हैं। आप इसे साड़ी और लहंगे दोनों के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं।
अगर आप मॉडर्न और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसका ब्लाउज का शॉर्ट डिजाइन पेट को थोड़ा एक्सपोज करता है, लेकिन आप इसे थोड़ा लंबा सिलाकर कंफर्टेबल और स्टाइलिश बना सकती हैं। यह डिजाइन साड़ी के साथ कंटेम्पररी लुक देने के लिए परफेक्ट हो सकती हैं।
स्लिम और परफेक्ट बॉडी शेप के लिए यह ब्लाउज एकदम परफेक्ट है। इस ब्लाउज का फ्लेयर्ड डिजाइन इसे खास बनता है। यह न केवल पेट को कवर करता है, बल्कि आपको एक क्लासी और सोफिस्टिकेटेड लुक भी देता है। इस ब्लाउज को रेडीमेड और कस्टमाइज दोनों ऑप्शन के साथ कैरी कर सकती हैं।
अगर आप थोड़ा यूनिकबनना चाहती हैं तो जैकेट स्टाइल ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट को सकता हैं। इसे ट्यूब ब्लाउज के ऊपर पहनकर आप अपनी साड़ी या लहंगे को एक बोल्ड और स्टाइलिश ट्विस्ट दे सकती हैं। यह डिजाइन इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए परफेक्ट है और आपके पूरे आउटफिट को खूबसूरत बना सकती हैं।
अगर आप बैकलेस ब्लाउज पहनने का शौक रखती हैं तो हॉल्टर नेक ब्लाउज एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। इसमें डोरी डिजाइन और कढ़ाई वर्क का खास इस्तेमाल किया जाता है। इसे साड़ी या लहंगे के साथ पहनकर आप एक स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं। अगर आप इसे लहंगे के साथ पहनना चाहती हैं तो इस ब्लाउज को हाइलाइट कर सकती हैं। इससे आपके पेट भी नहीं दिखेंगे और आप खूबसूरत भी लगेंगी।
Published on:
12 Dec 2024 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
